ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में महिला की हत्या मामले में नया मोड़ ---- जिस दामाद पर था हत्या का शक, उसने की आत्महत्या ... ??

- गांव मिठड़ा के नजदीक संदिघ्ध अवस्था में मिला आरोपी, अस्पताल पहुँचने पर मौत -- ‌‌DSP   

- जहरीला पदार्थ निगल कर बलविंदर सिंह ने की आत्महत्या     

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी डिवीजन में पुडा कलोनी में बीते दिनों हुई एक महिला की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस जिस आरोपी दामाद को अपनी सास की हत्या का आरोपी मानते हुए तलाश कर रही थी। उसने भी आत्महत्या कर ली है। देर रात आरोपी दामाद अचेत अवस्था में गांव मिठड़ा के नजदीक मिला है। जिसकी अस्पताल ले जाने के उपरांत मौत हो गई है।   

इस बात की पुष्टि DSP सब डिवीजन सुलतानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने भी की है। और बताया कि उक्त आरोपी बलविंदर सिंह की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उस पर अपनी सास की हत्या करने का शक था। वहीं दूसरी तरफ उसने जो वीडियो वायरल की थी। उसमें वह पत्नी के विदेश जाने के बाद परेशान देख रहा था और उसने आत्महत्या करने का भी जिक्र किया था। उसको देखा जाए तो अपनी सास की हत्या करने का उसके पास मोटिव भी था।  

बता दें कि सुल्तानपुर लोधी पुलिस को एक व्यक्ति बलविंदर सिंह की वायरल वीडियो मिली थी जिसमें वह आत्महत्या करने की बात कह रहा था जिसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब पुलिस सुलतानपुर लोधी के पुडा कॉलोनी कोठी नंबर 182 में पहुंची तो वहां एक महिला जसवीर कौर पत्नी निरवैल सिंह का शव घर में खून से लथपथ मिला था।  

वहीं दूसरी तरफ पुलिस को मिली वायरल वीडियो में महिला जसवीर कौर के दामाद बलविंदर सिंह अपनी पत्नी से परेशान होने के चलते आत्महत्या करने की बात भी कर रहा था। जिसके आधार पर ही पुलिस बलविंदर सिंह पर अपनी सास जसवीर कौर की हत्या करने का शक कर रही थी।   

मृतका की रिश्तेदार लखविंदर कौर ने पुलिस को बताया था कि जसवीर कौर घर में अकेली रहती थी। और उनका बेटा लंबे समय से अमेरिका में है और उनकी बेटी अपने बच्चों के साथ अमेरिका में रह रही थी। महिला के दामाद तथा हत्या के आरोपी बलविंदर सिंह कि मोबाइल लोकेशन महिला के घर की निकल रही थी दूसरी तरफ पुलिस ने बलविंदर सिंह के घर पर जब जाकर जांच की तो वह भी घर पर नहीं था और घर में ताला लगा हुआ था।   

देर रात कपूरथला के गांव मिठड़ा के नजदीक पुलिस को बलविंदर सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में उल्टियां करते हुए अचेत अवस्था में मिला जिसको पुलिस ने सिविल अस्पताल में पहुंचाया तो वहां मौजूद ड्यूटी डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया जिस के शव को पोस्टमार्टम के लिए कपूरथला सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है।  

डीएसपी सुलतानपुर लोधी बब्बनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी बलविंदर सिंह जब लावारिस अचेत हालत में मिला तो वह उल्टियां कर रहा था जिसे लगता था कि उसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है जिसका खुलासा पोस्टमार्टम के उपरांत ही होगा।  

No comments