कपूरथला में एक महिला की हत्या --- दामाद पर सास की हत्या का आरोप ...
- हत्या से पहले दामाद ने खुद आत्महत्या करने का वीडियो बना किया वायरल
- पत्नी के विदेश जाने के बाद परेशान रहता था दामाद
खबरनामा इंडिया ब्यूरो कपूरथला
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी डिवीज़न की पुडा कॉलोनी में एक महिला की हत्या होने की खबर है। मृतक महिला के दामाद पर हत्या करने का आरोप लग रहा है। DSP सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। वहीँ महिला के दामाद दवारा एक विडिओ वायरल हुई है जिसमे वह आत्महत्या करने के बारे कह रहा है।
DSP बबनदीप सिंह ने बताया कि उन्हें आज बलविंदर सिंह नामक व्यक्ति की ओर से जारी एक वायरल वीडियो मिला है। जिसमें वह अपनी जीवनलीला समाप्त करने की बात कर रहा था। उन्होंने कहा कि वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। उसके घर जाकर चेक किया, लेकिन वह वहां नहीं मिला है।
जिसके बाद पुलिस ने उसके फोन की लोकेशन के आधार पर सुल्तानपुर लोधी पुडा कालोन में उसके ससुराल घर पहुंचे तो अंदर जाकर देखा कि उसकी सास का एक कमरे में शव पड़ा हुआ था। जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। DSP के अनुसार बलविंदर सिंह अमेरिका जाना चाहता था, क्योंकि उसकी पत्नी राजविंदर कौर अपने बच्चों के साथ अमेरिका में रहती है।
DSP ने बताया कि मृतका की पहचान सुल्तानपुर लोधी पुडा कॉलोनी कोठी नंबर 182 वासी जसवीर कौर पत्नी निरवैल सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या के हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मृतका की रिश्तेदार लखविंदर कौर ने कहा कि जसवीर कौर घर में अकेली रहती थी। और उनका बेटा लंबे समय से अमेरिका में है और उनकी बेटी अपने बच्चों के साथ अमेरिका में रह रही थी।
बलविंदर सिंह की 2009 में राजविंदर कौर से शादी हुई थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जसवीर कौर की हत्या करने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।














No comments