ब्रेकिंग न्यूज़

श्री शनि जयंती शोभायात्रा --- जय जय शनिदेव के जयकारे लगाते हुए भक्तों ने किया नमन .....

शनि भक्तो ने किये ज्योति स्वरूप के दर्शन   

- नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन सहित कई आप नेता भी हुए नतमस्तक, भाजपा नेताओं ने भी शनि महाराज को किया नमन 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    



श्री शनि देव महाराज की जयंती के उपलक्ष में आज शाम श्री शनिधाम मंदिर शालीमार बाग प्रबंधक कमेटी दवारा  शहर के विभिन्न क्षेत्रों में श्री शनिदेव महाराज की शोभायात्रा निकाली है। जिसमें शनि भक्तों ने आस्था पूर्वक श्री शनिदेव महाराज के जयकारे लगते हुए ज्योति स्वरूप के दर्शन कर अपनी आस्था व्यक्त की। वही इस शोभायात्रा में शहर के धार्मिक राजनितिक नेताओ व अन्य गणमान्यों लोगो ने भी नतमस्तक होकर आस्था वयक्त की।   

बता दें कि श्री शनिधाम मंदिर शालीमार बाग परिसर से एक पालकी में श्री शनिदेव महाराज तथा श्री साईं जी के ज्योति स्वरूपों को विराजमान कर शोभा यात्रा का आरंभ किया गया। शोभायात्रा में शनि भक्त द्वारा जय जय शनिदेव तेरी जय हो के जैकारे लगते हुए माहौल भक्तिमय कर दिया।  
श्री शनि चालीसा के उपलक्ष में आयोजित की गई शोभायात्रा नई दाना मंडी से ज्योति स्वरूप की अध्यक्षता में आरंभ होकर मस्जिद चौक से होती हुई चार बत्ती चौक, कचहरी चौक, सदर बाजार होते हुए श्री शनि धाम मंदिर शालीमार बाग में संपन्न हुई।  

No comments