ब्रेकिंग न्यूज़

विजिलेंस ने नायब तहसीलदार तथा एक रिटायर्ड पटवारी को किया गिरफ्तार ....

- रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर शामलात भूमि को किसी के नाम पर बैंक से लाखों रुपए का लोन लेने का मामला   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब विजिलेंस विभाग ने वीरवार को पंजाब के बठिंडा में एक नायब तहसीलदार बलविंदर सिंह तथा रिटायर्ड पटवारी जगजीत सिंह को हिरासत में लिया है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होने राजस्व रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर शामलात भूमि किसी अन्य के नाम करने व उस भूमि के दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लाखों रुपए का लोन लिया है। उक्त मामले की शिकायत मिलने के बाद विभाग के अधिकारिओ ने जांच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।   

विजिलेंस प्रवक्ता के अनुसार तत्कालीन कानूनगो बलविंदर सिंह मौजूदा नायब तहसीलदार और जगजीत सिंह सेवानिवृत्त पटवारी ने राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में फेरबदल किया। दोनों आरोपिओ ने गांव सेमा तहसील नथाना जिला बठिंडा की लगभग 28 एकड़ शामलात भूमि में निजी लोगो को मालिक बनाया और स्वयं काश्तकार बन गए।  

विजिलेंस विभाग द्वारा की गई जांच के दौरान यह सामने आया कि पटवारी जगजीत सिंह द्वारा जमाबंदी 2005-06 में निजी व्यक्तियों को किसान से मालिक बना दिया। बाद में इन जमीनों पर मालिकों ने बैंकों से लाखों का लोन ले लिया। जिसकी एक शिकायत विजिलेंस को दी गई।   

जांच के दौरान पता चला कि बलविंदर सिंह उस समय सरदूलगढ़ का कानूनगो था। मामले में जमीन के मालिकों को भी नामजद किया गया है। जिन्होंने इस जमीन का मालिकाना हक हासिल कर बैंक से लाखों रुपए का लोन लिया। विजिलेंस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना बठिंडा में मामला दर्ज किया है।   

No comments