ब्रेकिंग न्यूज़

नकली सोना जमा करवा कर मुथूट फाइनेंस से लोन लेने की कोशिश, FIR दर्ज ....

- 117 ग्राम नकली सोना जमा करवा लेना चाहते थे लाखों का लोन, दो काबू, एक फरार   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब       

पंजाब के लुधियाना जिले में 3 ठगों ने मुथूट फाइनेंस की दोराहा ब्रांच में नकली सोना जमा कराकर लोन लेने की कोशिश की गई है। आरोपिओ ने मुथूट फाइनेंस की ब्रांच में गले का हार, एक जोड़ी झुमके, 4 अंगूठियां, एक चेन और एक ब्रेसलेट जमा करवाया। जिसका कुल वजन 117.40 ग्राम था और उस वजन के सोने की कीमत साढ़े 6 लाख रुपए बनती थी।  

मुथूट फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने जब सोने की जांच कि तो वह नकली निकला। सोने के ऊपर 22 कैरेट गोल्ड भी लिखा हुआ था। उसी दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने भागने की कोशिश कर रहे 2 लोगों को काबू कर लिया, जबकि उनका तीसरा साथी मोके से फरार हो गया।   

पुलिस को सुचना देने के बाद ब्रांच मैनेजर रोहित कौशल के बयान पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह नाभा, रणजीत सिंह पुत्र बंत सिंह वासी मकान नंबर 217 गांव भुट्टा जिला लुधियाना के रूप में हुई है। तीसरा फरार आरोपी गुरदीप बाजवा वासी जंडियाला गुरु अमृतसर की तालाश पुलिस कर रही है।  

No comments