ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking ..... कपूरथला के एक धार्मिक संस्थान में प्रबंधक कमेटी के सदस्य हुए आमने-सामने ...??

- मंदिर कमेटी के खाते से पैसे निकालने को लेकर हुआ विवाद -- सूत्र

- एक सदस्य ने कहा -- हल्का मनमुटाव था निपटा दिया गया है  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो कपूरथला     

कपूरथला के एक धार्मिक संस्थान में आज देर शाम प्रबंधक समिति के सदस्य आमने-सामने हो गए और एक दूसरे पर तल्खी भरे शब्दों का उपयोग भी किया गया। इस विवाद को देखकर वहां माथा टेकने आए कई भक्त भी एकत्र हो गए। हालांकि कुछ देर के बाद कुछ सूझवान कमेटी सदस्यों द्वारा मामला सुलझाते हुए दोनों पक्षों में जफिया डाल मामला सुलझा दिया गया। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला शहर के एक ऐतिहासिक धार्मिक संस्थान में आज देर शाम नई और पुरानी प्रबंधक कमेटी के सदस्य तू-तू मै-मै के बाद आमने सामने हो गए। सूत्रों की माने तो उक्त धार्मिक संस्थान में कुछ माह पहले नई प्रबंधक कमेटी का गठन हुआ। जबकि पुरानी कमेटी के सदस्यों ने नई कमेटी सदस्यों की सहमति के बिना मंदिर के बैंक खाते से कुछ रकम निकालने की बात सामने आई। जिसको लेकर आपस में विवाद हो गया। इस बात को लेकर कुछ नए तथा पुराने कमेटी सदस्यों ने एक दूसरे पर तल्खी भरे शब्द भी कहे। जिसे देखकर धार्मिक संस्थान में माथा टेकने पहुंचे कई भक्त भी जमा हो गए।   

भक्तों के एकत्र होते ही कुछ सूझवान प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने माहौल को शांत किया और एक कमरे में बैठ मामले को निपटा दिया। वहीँ दोनों पक्षों के लोगों में मनमुटाव निपटाते हुए दोनों में जफिया डलवा दी। इस बारे नई प्रबंधक कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि मामूली गलत फेहमी थी जो कि निपटा दी गई है।  




No comments