12 किलोमीटर पैदल चलकर रोमानिया पहुंची थी कपूरथला की नवी, स्वदेश पहुंचने पर परिवार को मिली राहत ....
- यूक्रेन में फंसे 210 भारतीयों की फ्लाइट आज पहुंची दिल्ली
- नबी ने कहा --- रोमानिया बॉर्डर पर रहने और खाने की व्यवस्था उचित थी
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब
यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का आज एक और विमान 210 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंच गया है जिसमें स्वदेश पहुंची कपूरथला की नवी अग्रवाल ने जहां भारत पहुंचने पर राहत महसूस की। वही उसने बताया कि वह पिछले 4 दिनों से रोमानिया बॉर्डर पर थी।
नवी अग्रवाल के पिता प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि नवी युद्ध के कारण बेहद गंभीर हालातों में रहने के बाद 12 किलोमीटर तक पैदल चलते हुए जमानिया बॉर्डर पर 2 मार्च को पहुंच गई थी। आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गई है। और देर शाम तक कपूरथला भी पहुंच जाएगी।
बता दें कि रूस के यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद वहां फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार युद्ध शुरू होने के पहले दिन से ही प्रयत्नशील हो गई थी और धीरे धीरे यूक्रेन के साथ लगते देशों के बॉर्डर पर अपने भारतीय लोगों को बुलाकर भारत वापस लाने का प्रयास करते हुए ऑपरेशन गंगा का आगाज किया था।
यूक्रेन में चल रहे युद्ध के चलते वहां फंसे 210 भारतीयों को लेकर रविवार सुबह एक विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा जिसमें कपूरथला की छात्रा नवी अग्रवाल भी भारत पहुंच गई है। इस बात की जानकारी नवी के पिता प्रदीप अग्रवाल ने खबरनामा इंडिया को देते हुए बताया कि नवी युद्ध के कारण बेसमेंट में कई दिन गुजारे और फिर अपने सहयोगी सहपाठियों के साथ एक टैक्सी कल रोमानिया की बॉर्डर की तरफ आई। इस दौरान नवी तथा उसके साथियों को 12 किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा।
प्रदीप अग्रवाल ने यह भी बताया कि रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचकर बच्चों ने राहत की सांस ली वहां पर रहने तथा खाने-पीने का उचित व्यवस्था बच्चों को मिली।











No comments