पंजाब में चली आप की आंधी ..... कैप्टन, सिद्धू, चन्नी, बादल सहित कई दिग्गज उड़े ...
- आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 90 सीटें जीत फेरा झाड़ू, कांग्रेस दूसरी बड़ी पार्टी उभर कर आई
- 30 वर्ष में पहली बार बादल परिवार विधानसभा से हुआ बाहर
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी ने 117 सीटों में से 91 सीटें जीत कर पूरी तरह से झाड़ू फेर दिया है। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो आप की आंधी के सामने चन्नी, कैप्टन, सिद्धू, बादल सहित कई दिग्गज नेता भी नहीं टिक पाए।
आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे भगवंत मान ने 35 हजार वोटों से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड कायम किया है। प्रदेश में आप की इस शानदार जीत पर आम आदमी पार्टी के समर्थक पूरी तरह से नाच गाकर तथा लड्डू बांटकर खुशी मना रहे हैं।
बताने योग्य है कि जहां पंजाब में आप की आंधी में बड़े-बड़े दिग्गज नहीं टिक पाए वही कपूरथला जिले की 4 सीटों में से 3 पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने तथा एक पर कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के बेटे इंद्र प्रताप ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर विजय हासिल की है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने 90, कांग्रेस 17, भाजपा 2, अकाली दल गठबंधन 3 तथा अन्य 2 सीटों पर विजई रहे है।
पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रैलियां भी काम नहीं कर पाई। वहीं पंजाब में 111 दिन के कामकाज पर चुनावी दम ठोक रही कांग्रेश के दिग्गज जिनमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी डिप्टी सीएम ओपी सोनी के अलावा आठ मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा। आलम यह था कि चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों पर हार गए।
अमृतसर केंद्रीय सीट से आप के उम्मीदवार डॉ अजय गुप्ता ने 14026 वोटों से डिप्टी सीएम ओपी सोनी को हरा दिया। वही बठिंडा शहरी सीट से आम आदमी पार्टी के जगरूप ने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को 64000 वोटों के अंतर से करारी हार दी है। मलेरकोटला से रजिया सुल्ताना को आम आदमी पार्टी के मोहम्मद जमील ने 21686 वोटों से हराया।
इसी तरह संगरूर से विजय इंदर सिंगला को आम आदमी पार्टी की नरेंद्र कौर ने 36430 वोटों से हराया। लुधियाना वेस्ट सीट से कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत सिंह गोगी ने 7440 वोटों से हराया। नाभा से रणदीप नाभा तीसरे नंबर पर रहे। अमृतसर वेस्ट से राजकुमार वेरका को आम आदमी पार्टी के डॉक्टर जसवीर सिंह संधू ने 44919 वोटों से हराया।
टांडा उडमुड से संगत सिंह गिलजिया को आम आदमी पार्टी के जसवीर सिंह राजा ने 4000 वोटों से हराया। वही खन्ना से गुरकीरत कोटली तीसरे नंबर पर रहे जहां से आम आदमी पार्टी के तरनप्रीत सिंह ने अकाली दल के जसप्रीत कौर को हराकर जीत हासिल की।











No comments