ब्रेकिंग न्यूज़

आप उम्मीदवार मंजू राणा का धरना 24 घंटे से जारी, पढ़े क्या है मांग ..??

- डीसी कपूरथला पर भी लगाए गंभीर आरोप, पुनः चुनाव करवाने की मांग पर अडी, देखें वीडियो     

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

पंजाब प्रदेश में 117 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया संपूर्ण हो चुकी है लेकिन कपूरथला विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रिटायर्ड जज मंजू राणा द्वारा अभी भी चुनाव प्रक्रिया धांधली के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन जारी है। कल दोपहर से मतगणना केंद्र के बाहर बैठी मंजू राणा द्वारा अपनी मांग पर अड़ते हुए कपूरथला विधानसभा क्षेत्र में फिर से चुनाव करवाने की मांग की जा रही है। मतगणना केंद्र के बाहर पिछले 24 घंटे से धरने पर बैठी आप उम्मीदवार मंजू राणा को इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों तथा पत्रकार साथियों ने भी समझाने की कोशिश की लेकिन वह फिलहाल किसी की बात मानने को तैयार नहीं है। 

वही यह भी देखने को मिला कि इस दौरान उन्होंने कई अधिकारियों से आपत्तिजनक अपशब्दों का प्रयोग भी किया लेकिन कोई कुछ भी न बोलते हुए सब सहन कर गए। मंजू राणा के इस व्यवहार को देखते हुए कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं की छवि पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। 

मतगणना के दूसरे दिन भी जारी धरने में मंजू राणा ने मीडिया को बताया की कपूरथला क्षेत्र में हुए मतदान के बाद ईवीएम मशीनों में कथित टेंपरिंग हुई है। जिस कारण चुनाव आयोग को कपूरथला क्षेत्र में फिर से मतदान करवाना चाहिए। उन्होंने जहां डीसी कपूरथला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं उन्होंने चुनाव आयोग से मांग रखी है कि जब तक कपूरथला में चुनाव दोबारा नहीं होते तब तक उनका धरना जारी रहेगा।  

- नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो ....... 





No comments