ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में दिखी नेताओं की बौखलाहट .... मंजू राणा ने विजेता राणा को कहे तीखे आपत्तिजनक शब्द , पढ़े क्या ...???

- राणा गुरजीत सिंह ने भी जीत के बाद एक पत्रकार से कहे आपत्तिजनक शब्द   

- मतगणना केंद्र के बाहर मंजू राणा ने राणा गुरजीत सिंह को देख लेने का कहा, वीडियो में सुनें   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब     

पंजाब के कपूरथला विधानसभा क्षेत्र में मतगणना केंद्र के बाहर आज दोपहर एक अजीब नजारा देखने को मिला। जिसमें मंजू राणा और राणा गुरजीत की बौखलाहट देखने को मिली। राणा गुरजीत सिंह ने जहां एक पत्रकार के साथ बौखलाहट दिखाई वहीं मंजू राणा ने राणा गुरजीत सिंह को सार्वजनिक तौर पर आपत्तिजनक शब्द कहे है। जिस की मौके पर खड़े पत्रकारों ने वीडियो भी बनाई। 

बता दे कि पंजाब में एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है। वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी उभर कर सामने आई है। इसी के चलते कांग्रेस की सरकार ना बनने की उम्मीद ही नहीं रही। 

लेकिन कपूरथला से जीते राणा गुरजीत सिंह ने अपनी जीत के बाद एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार के साथ आपत्तिजनक शब्द कहते हुए उसे इंटरव्यू देने से स्पष्ट इनकार कर दिया। इससे यह प्रतीत हुआ कि उनकी जीत में कहीं ना कहीं हार छुपी हुई है। क्योंकि 2017 के चुनावों मिली राणा गुरजीत सिंह की वोटों से इस बार काफी कम वोट मिले हैं और जीत के बाद भी कांग्रेस की सरकार प्रदेश में नहीं बन रही है। 

वहीं दूसरी तरफ कुछ ही देर बाद वहां पहुंची आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रिटायर्ड जज मंजू राणा ने जिस तल्खी भरे शब्दों में राणा गुरजीत सिंह पर वार किया वह मंजू राणा की हार की बौखलाहट दक्षा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ सूझवान और एक पढ़ी लिखी महिला द्वारा किसी नेता को सार्वजनिक तौर पर ऐसे शब्द कहने के बाद मंजू राणा के गलत व्यवहार की चर्चा भी होती रही। 

यह भी बताने योग्य है कि कपूरथला विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर ईवीएम से अधिक वोटर निकलने का आरोप लगाते हुए आप की उम्मीदवार मंजु राणा देर शाम तक कपूरथला विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम में हुई गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए पुनः मतदान करवाने की मांग करती रही।  

- वीडियो में देखें क्या कहा राणा गुरजीत सिंह से मंजू राणा ने ....  






No comments