ब्रेकिंग न्यूज़

राहत की खबर ...... यूक्रेन में फंसे कपूरथला के 5 और छात्र भारत पहुंचे ....

- RCF वासी रोहिल के पिता ने एयरपोर्ट पर पंजाब सरकार के इंतजाम ना होने की बात कही 

- गांव फत्तूधींगा वासी साफिया दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी, रात तक कपूरथला पहुंचेगी  

- रिद्धि अग्रवाल हिंडन एयरबेस पर उतरने के बाद अपने मामा के पास कुरुक्षेत्र में रुकी   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब    

यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमले के बाद बिगड़े हालातों में फंसे भारतीय छात्रों में से कपूरथला के 5 और छात्र जिनमे साफिया अग्रवाल, रोहिल, रूचिका, कोमलप्रीत कौर तथा रिद्धि अग्रवाल सकुशल भारत पहुंच गए है। इस राहत भरी खबर की सूचना उनके परिजनों ने देते हुए खबरनामा इंडिया को बताया कि उनके मन में जो कई दिनों से चिंता थी, वह दूर हो गई है। 

बता दें कि यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमले के बाद वहां हजारों भारतीयो के फंसे होने के कारण भारत सरकार तथा संबंधित प्रदेशों की सरकारें भारतीयों को वतन वापसी के प्रयास में जुटी हुई है। इसी क्रम में कपूरथला जिले से संबंधित रिपोर्ट हुए 45 छात्रों में से 5 छात्र आज शुक्रवार को स्वदेश लौट आए हैं। जबकि तीन छात्र - छात्राएं पिछले सप्ताह अपने घर पहुंच गए थे। वही जिले से संबंधित 7 छात्र युद्ध शुरू होने से पहले ही वापिस आ गए थे।  

यूक्रेन में फंसे भारतीयों में से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे लोगों में से कपूरथला जिले से संबंधित 3 छात्राएं तथा 1 छात्र शुक्रवार को पहुंचे हैं। जिनमें से कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री वासी रोहिल शर्मा आज दोपहर अपने घर भी पहुंच चुके हैं। 

रोहिल शर्मा के पिता शिवकुमार ने खबरनामा इंडिया से हुई वार्ता में बताया कि यूक्रेन में तो युद्ध के कारण बच्चे ने बहुत तकलीफ सही है। वहीं उन्होंने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब सरकार की तरफ से कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है। और ना ही यूक्रेन से आने वाले छात्रों के लिए घर पहुंचने तक प्रबंध तथा एयरपोर्ट पर पंजाबी छात्रों के लिए खाने पीने का कोई प्रबंध भी नहीं है। जबकि दूसरे प्रदेशों की सरकारों ने अपने प्रदेश के छात्रों के लिए प्रबंध पूरे किए हुए हैं। 

वही साफिया अग्रवाल तथा रिद्धि अग्रवाल के परिजन प्रदीप कुमार ने बताया कि साफिया दिल्ली पहुंच गई है। तथा देर रात तक कपूरथला भी पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी तरफ रिद्धि अग्रवाल हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद कुरुक्षेत्र में अपने मामा के घर सकुशल पहुंच गई है। वहीँ नडाला वासी कमलप्रीत का घर पहुंचने पर गांव वासिओ ने स्वागत किया। 

बता दें कि जिले में रिपोर्ट किए गए 45 छात्रों में से नवदीप कौर, वाही रजत, करणवीर सिंह, तनीषा भगत, गुरमुख सिंह, चंदनदीप सिंह तथा हरप्रीत सिंह युद्ध शुरू होने से पहले ही भारत पहुंच गए थे। वही RCF वासी ईशा गांधी 1 मार्च को तथा जितेंद्र सिंह 3 मार्च को स्वदेश लौट आए थे। 



No comments