ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब की इस सीट से दो कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन हुए दाखिल, हाई वोल्टेज ड्रामा होने की उम्मीद ..??

 - दस्तावेजों की जांच मैं रमनजीत सिंह सिक्की के पास है टिकट --  रिटर्निंग अधिकारी     

- दस्तावेज वापसी के दिन हो सकता है हाई वोल्टेज ड्रामा -- सूत्र   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब       

पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों में जद्दोजहद चल रही है। वही कल आदमपुर मैं पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के साथ हुए हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अब खड़ूर साहिब की सीट पर कांग्रेसी उम्मीदवारों को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हो सकता है। क्योंकि उक्त सीट पर दो कांग्रेसी दावेदारों ने बतौर कांग्रेस के उम्मीदवार नामांकन दाखिल किए हैं। 

जानकारी अनुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा खडूस साहिब से घोषित उम्मीदवार रमनजीत सिंह चिक्की के अलावा कांग्रेसी सांसद जसबीर डिंपा के भाई हरपिंदर सिंह ने भी कांग्रेसी उम्मीदवार के तौर पर दस्तावेज दाखिल किए हैं। एक सीट पर दो कांग्रेसी उम्मीदवारों की दावेदारी कहीं ना कहीं हाई वोल्टेज ड्रामा होन के संकेत दे रही है। 

हालांकि खड़ूर साहिब के रिटर्निंग अधिकारी दीपक भाटिया ने खबरनामा इंडिया को बताया कि रमनजीत सिंह सिक्की के दस्तावेजों में इंडियन नेशनल कांग्रेस की टिकट अटैच है जबकि दूसरे उम्मीदवार हरवदर सिंह के नामांकन पत्रों में सिरप इंडियन नेशनल कांग्रेस का जिक्र किया हुआ है लेकिन पार्टी की तरफ से दी गई टिकट नहीं है। 

पार्टी सूत्रों की माने तो उक्त सीट पर भी हाई वोल्टेज ड्रामा होने के आसार हैं लेकिन उसमें टिकट बदली के लिए पार्टी के शीर्ष नेता अब क्या ड्रामा खेलते हैं यह नामांकन पत्र वापस लिए जाने के दिन स्पष्ट होगा।  



No comments