जिले में नामांकन के आखिरी दिन 26 नामांकन पत्र दाखिल
- कपूरथला जिले में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 77 नामांकन किये दाखिल
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के लिए कपूरथला जिले के विधानसभा 4 हलको में कुल 77 नामांकन पत्र दाख़िल किये गए। बीते कल तक 51 नामांकन हुए थे। आज नामांकन प्रक्रिया पूरी होने से अब तक 77 नामांकन पत्र दाख़िल हो गए है। इस बात की जानकारी देते हए जिला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल ने बताया कि आज भुलत्थ से 11,कपूरथला से 5, सुल्तानपुर लोधी से 3 और फगवाड़ा आरक्षित से 7 नामांकन पत्र दाख़िल हुए।
जिला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल ने बताया कि भुलत्थ हलके से रणजीत सिंह ने आम आदमी पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाख़िल किये। जबकि हरसिमरन सिंह ने आम आदमी पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाख़िल किया। जोगिन्द्र सिंह ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा। अमनदीप सिंह गिल ने पंजाब लोग कांग्रेस के उम्मीदवार और मनप्रीत कौर गिल ने कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाख़िल किये।
गुरविन्दर सिंह ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाख़िल किये। इसके इलावा सरबजीत सिंह ने संयुक्त संघर्ष पार्टी और बलजीत कौर ने उनके कवरिंग उम्मीदवार के लिए नामांकन दाख़िल किया। हरप्रीत कौर ने रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया (ए) नामांकन दाख़िल किया। इसके इलावा सुखपाल सिंह ने कांग्रेस की तरफ़ से नामांकन पत्र दाख़िल किये गए। जबकि सुखविन्दर सिंह ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा।
कपूरथला क्षेत्र से हरप्रीत सिंह ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा। जबकि मंजू राणा ने आम आदमी पार्टी की तरफ से 3 नामांकन दाख़िल किए जबकि विक्रांत राणा उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा।
सुल्तानपुर क्षेत्र से राणा इन्दरप्रताप सिंह ने आज़ाद उम्मीदवार का नामांकन दाख़िल किया, जबकि सुखजिन्दर कौर राणा ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा। इसी तरह भारतीय जन जागृति पार्टी के कुलविन्दर ने नामांकन भरा।
फगवाड़ा क्षेत्र से बलविन्दर सिंह धालीवाल ने कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा जबकि ख़ुशी राम ने आज़ाद उम्मीदवार नामांकन भरा। इसी तरह विजय सांपला ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और अमित सांपला उनके कवरिंग उम्मीदवार के लिए नामांकन भरा।
लोग इन्साफ पार्टी के जर्नैल सिंह ने नामज़दगी की जबकि इंसानियत लोग विकास पार्टी की शारधा रानी ने नामज़दगी दाख़िल की। इसके इलावा श्रोमनी अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से कुलदीप सिंह नूर ने नामज़दगी दाख़िल की। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन दाख़िल करने का काम पूरा हो चुका है और कल 2 फरवरी को नामांकन पत्रों की पड़ताल होगी और 4 फरवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
No comments