हर सियासी चाल में ढाल ..... 5 दिन पहले विदेशी थे इंद्र प्रताप, आज इंडियन सिटीजनशिप के साथ दाखिल किया नामांकन ..??
- 5 दिनों में ही इंद्र प्रताप की भारतीय नागरिकता और वोट बनवा नामांकन भी करवाए दाखिल
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब
सुल्तानपुर लोधी में बैटे इंद्र प्रताप के सियासी गुरु बनकर मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने हर सियासी चाल में ढाल बनकर कर बेटे के लिए जमीन तैयार कर दी है। और अपने बेटे इंद्र प्रताप को दिन प्रतिदिन मजबूती दे रहे हैं। जिस क्रम में 5 दिन पहले अमेरिकं सिटीजन राणा इंद्र प्रताप की इंडियन सिटीजनशिप बनवा, वोट भी बनवाई और आज अंतिम दिन नामांकन पत्र भी दाखिल करवा दिया।
बता दे कि पंजाब के सुलतानपुर लोधी में कांग्रेसी उम्मीदवार नवतेज सिंह चीमा को शिकस्त देने के लिए राणा गुरजीत सिंह हर पैंतरा अपनाते हुए अग्रसर हो रहे है। 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर हर उम्मीदवार राजनीति की बिसात पर शह और मात का खेला खेल रहा है। वही प्रदेश में हॉट सीट सुल्तानपुर लोधी में भी कांग्रेस वर्सेज कांग्रेस में घमासान हो रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने बेटे राणा इंद्रप्रताप सिंह को हर हाल में जिताने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी अनुसार पांच दिन पहले राणा इंद्रप्रताप सिंह के पास भारतीय नागरिकता नही थी। क्योंकि वह अमेरिकन सिटीजन थे। लेकिन राणा ने अपने रसूख के दम पर अपने बेटे को भारतीय नागरिकता हासिल करवा उसकी वोट भी बनवाई और आज अंतिम दिन आजाद उम्मीदवार के तौर पर इंद्र प्रताप ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर कांग्रेसी उम्मीदवार नवतेज चीमा को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से डट गए हैं। वही इंद्र प्रताप की कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर कपूरथला की पूर्व विधायिका सुखजिंदर कौर राणा ने भी नामांकन दाखिल किए हैं।
How to Watch Sports Live in VR - VIRTUALODl.cc
ReplyDeleteSports Live Streams from a 360 degree perspective with the help of youtube mp3 our live streams. You will see an incredible 360 degree camera angle.