राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर ..... अंतिम दिन पंजाब की इस सीट पर हाई वोल्टेज ड्रामा ...??
- विरोध के चलते आदमपुर से केपी को भी नामांकन तैयार कर रिटर्निंग अधिकारी के पास बुलाया
- अंतिम समय सुखविंदर सिंह कोटली को पकड़ाई टिकट, ताकि केपी आजाद भी ना खड़े हो सके
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब विधानसभा चुनावों के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आदमपुर विधानसभा सीट हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सूत्रों के अनुसार सुबह कांग्रेस हाईकमान ने आदमपुर की सीट के लिए सुखविंदर सिंह कोटली की बजाए पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी को हामी भर दी। और नामांकन पत्र तैयार कर रिटर्निंग अधिकारी के पास बुला लिया।
लेकिन अंतिम समय मैं टिकट सुखविंदर सिंह कोटली को थमा दी गई। और केपी को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। यह हाई वोल्टेज ड्रामा अंतिम दिन और अंतिम समय में खेला गया। ताकि महिंदर सिंह केपी आजाद उम्मीदवार भी नामांकन दाखिल ना कर सके।
बता दें कि आदमपुर विधानसभा सीट पर सुखविंदर सिंह कोटली की टिकट घोषित होने के बाद एक कांग्रेस के अन्य दावेदार पूर्व सांसद महिंदर सिंह केपी ने विरोध जताना शुरू कर दिया था। और नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सुबह महिंदर सिंह केपी को टिकट देने की हामी भरते हुए उनसे दस्तावेज त्याग करवा कर रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में आने को कहा गया। जिसके बाद आदमपुर से कोटली की टिकट कटने की चर्चा शुरू हो गई। और आदमपुर सीट से पहले बनाए गए उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह कोटली ने टिकट कटने के बाद आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की चर्चा भी चली।
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मोहिंदर सिंह केपी अपना नामांकन पत्र भरने के लिए रिटर्निंग अधिकारी के पास पहुंचे तो मैसेज आ गया कि वह कांग्रेस के टिकट पर नामांकन नहीं भरेंगे आदमपुर से कांग्रेस की टिकट पर सुखविंदर सिंह कोटली ही चुनाव दंगल में उतरेंगे मैसेज आते ही केपी अपने समर्थकों के साथ उल्टे पांव घर लौट गए।
इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा है कि महेंद्र सिंह के पी के साथ अंतिम समय में धोखा हो गया और धोखा भी ऐसे समय में हुआ कि वह आजाद उम्मीदवार के तौर पर भी नामांकन पत्र दाखिल ना कर सके।
No comments