कोरोना UPDATE .... एक मरीज की मौत, जिले में 60 नए पॉजिटिव, पढ़ें लिस्ट ..??
- संतपुरा से 3, मोहल्ला अरफवाला, कायमपुरा और सादिक अली से एक एक पॉजिटिव, कपूरथला जिले में एक्टिव केस 793
- इन हालात में मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को यकीनी बनाएं -- डॉ संदीप धवन
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब
देश में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पंजाब के कपूरथला जिले में कोरोना की स्पीड ने नव वर्ष के साथ ही रफ़्तार पकड़ी हुई है। और अब कोरोना घातक होता जा रहा है। जिले में आज एक संक्रमित मरीज की मौत के साथ 60 पॉजिटिव मामले भी सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में 793 एक्टिव मामले हो गए हैं।
संक्रमित मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ संदीप धवन ने की है। सोमवार को आए संक्रमित मामलों में संतपुरा से 3, मोहल्ला अरफवाला, कायमपुरा और सादिक अली से एक एक पॉजिटिव है।
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 60 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 29 पॉजिटिव RT - पीसीआर से, 4 एंटीजन से और अन्य लैब से 27 पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि आज 121 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।
जिलें में पिछले 28 दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। इस दौरान 7 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है।
शुक्रवार को एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 89 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति वासी गांव नूरपुर कपूरथला की निजी अस्पताल जालंधर मे इलाज के दौरान मौत हुई है।
डॉ संदीप धवन ने जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से अपील की है कि कोरोना की बढ़ रही तीसरी लहर के तहत सभी लोग को रना गाइडलाइंस की पालना अवश्य करें और मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को यकीनी बनाएं।
- लिस्ट में देखें आज कितने पॉजिटिव कहां से मिले.....









No comments