कपूरथला जिले में 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीसरे दिन 9 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन ....??
- कपूरथला से बसपा - शिअद के दविन्दर सिंह ढपई् तथा सुल्तानपुर लोधी से AAP के उम्मीदवार सज्जन सिंह चीमा दाखिल किए नामांकन
- फगवाड़ा से कांग्रेश के बलविंदर सिंह धारीवाल और भुलत्थ से शिअद के रजिन्दर सिंह ने भी दाखिल किए नामांकन पत्र
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
20 फरवरी को पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों हेतु कपूरथला ज़िले के 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाख़िल किये है। इस बात की जानकारी ज़िला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल ने खबरनामा इंडिया को दी है।
जिला चुनाव अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला क्षेत्र से बसपा शिअद के सांझे उम्मीदवार दविन्दर सिंह ढपई् की तरफ से 2 नामांकन पत्र दाख़िल किए गये ,जबकि सुरिन्दर कौर की तरफ से उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर 2 नामांकन पत्र दाख़िल किये गए है।
इसी तरह सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्र से AAP के उम्मीदवार के तौर पर सज्जन सिंह चीमा की तरफ से 2 नामांकन पत्र दाख़िल किये गए और जसमीत सिंह चीमा की तरफ से उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाख़िल किये गए।
वही भुलत्थ क्षेत्र से शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार के तौर पर रजिन्दर सिंह की तरफ से नामांकन पत्र दाख़िल किया गया। और फगवाड़ा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार बलविन्दर सिंह धालीवाल ने नामांकन पत्र दाख़िल किये।
ज़िला चुनाव अधिकारी ने बताया कि 1 फरवरी तक नामांकन पत्र दाख़िल किये जा सकेंगे और 2 फरवरी को नामांकनों की पड़ताल होगी। उन्होंने कहा कि 4 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 30 जनवरी को दिन रविवार को छुट्टी होने के कारण नामांकन पत्र दाख़िल नहीं होंगे।











No comments