Breaking ....... कपूरथला में देर शाम फोन सुन रहा युवक रेलगाड़ी से टकराया ..??
- घायल के भाई ने कहा -- जिम में कसरत कर रहा था फोन सुनने बाहर गया और सुनते सुनते रेल ट्रैक पर चला गया
- जीआरपी पुलिस ने गंभीर घायल युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
पंजाब के कपूरथला शहर के ओजला फाटक के नजदीक अभी कुछ देर पहले एक युवक मोबाइल फोन सुनते सुनते ट्रैक पर चला गया और रेलगाड़ी से टकरा गया। रेलगाड़ी से टकराने के उपरांत गंभीर घायल युवक को जीआरपी कर्मियों ने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती करवाया। समाचार लिखे जाने तक जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सिविल अस्पताल के एमरजैंसी में उपचाराधीन गंभीर घायल युवक मोहसिन के भाई मोहम्मद जावेद ने बताया कि मोहसिन वाशी ठाकुर नगर, हाल वासी मुरादाबाद UP, औजला रेलवे फाटक के नजदीक एक कुकर फैक्ट्री में काम करता है। शाम को वह सभी नजदीक एक जिम में कसरत करने गए थे इसी दौरान मोहसिन को किसी का फोन आया और वह फोन सुनने जिम के बाहर चला गया। और बात करते-करते रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकरा गया।
घटना के बाद जीआरपी कर्मियों ने घायल को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। दूसरी तरफ सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार मोहसिन की हालत काफी गंभीर है तथा तथा उसका उपचार किया जा रहा है।











No comments