NRI बहन के आरोपों पर नवजोत सिद्धू का जवाब, पढ़ें ...??
- सिद्धू ने कहा -- राजनीति के लिए मां को कब्र से निकाल कर ले आए, यह घटिया पॉलिटिक्स है
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की बहन होने का दावा करने वाली NRI महिला सुमन तूर के आरोपों के बाद परवारिक विवादों में घिरे सिद्धू ने इसे घटिया राजनीति करार दिया है। शनिवार को अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने आय नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राजनीति के लिए लोग मां को कब्र से भी निकाल कर ले आए है।
नवजोत सिंह सिद्धू कभी इतना नहीं गिर गिरा और ना ही सिद्धू अपनी मां को इस कीचड़ में गिर आएगा कीचड़ को धोने की अपेक्षा नवजोत सिद्धू कीचड़ से बहुत दूर रहा है और यह भी कीचड़ ही है अब सुमन के आरोपों का प्रतिद्वंद्वियों को जवाब देने के लिए 40 साल पहले गुजर चुकी मां को दोबारा नहीं ला सकते लोग ऐसी घटिया राजनीति को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बता दें कि अमेरिका से आई NRI महिला सुमन तूर ने शुक्रवार को सिद्धू को अपना भाई होने का दावा करते हुए आरोप लगाया था कि सिद्धू में पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मान निर्मल भगवंत कौर तथा बड़ी बहन को घर से निकाल दिया था। सुमन ने मीडिया के सामने रूबरू होते हुए यह भी कहा कि उनकी मां ने अपनी छवि बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काटे और अंत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस की तरह उसकी मौत हो गई।











No comments