Breaking ....... कपूरथला में देर रात से एक विवाहिता बैठी सड़क किनारे ...??
- परिवारिक विवाद के चलते रोष पूर्वक घर से बाहर सड़क पर बैठी -- सूत्र
- महिला कुछ भी बोलने को तैयार नहीं, खबरनामा इंडिया ने जिला प्रशासन से महिला की सुरक्षा का किया आग्रह
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
पंजाब के कपूरथला शहर में देर रात से एक विवाहिता अपने घर से किसी कारण वंश बाहर आकर सड़क पर बैठ गई है। हालांकि उक्त महिला हाव भाव से समृद्ध परिवार से प्रतीत होती है और अपनी समस्या को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन सूत्रों की माने तो उक्त महिला अपने ससुराल पक्ष से किसी परिवारिक विवाद के चलते रोश पूर्वक घर से बाहर आ गई। और सड़क किनारे देर रात से बैठ गई।
जानकारी अनुसार शालीमार बाग के नजदीक सड़क किनारे देर रात से एक विवाहिता बैठी है। तथा वह अपनी समस्या को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ उक्त विवाहित महिला की दशा को देखते हुए कुछ लोग उससे उसकी परेशानी के बारे में पूछते रहे लेकिन उक्त महिला फिलहाल कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। सड़क किनारे बैठी विवाहिता के हालात तथा सर्द मौसम को देखते हुए खबरनामा इंडिया ने जिला प्रशासन के ध्यान में मामला लाते हुए उक्त महिला की सुरक्षा के लिए अपील की है।
महिला की उस उक्त समस्या को लेकर डीसी दीप्ति उप्पल के मामला ध्यान में आने के बाद उन्होंने उक्त महिला को सुरक्षा प्रदान करवाने का प्रयास शुरू कर दिया है।











No comments