ब्रेकिंग न्यूज़

राणा के खासम खास रमनजीत सिंह सिक्की की बढ़ सकती हैं मुश्किलें ...??

- बैंक ऑफ इंडिया ने चुनाव आयोग को भेजी चिट्ठी, नामांकन स्वीकार ना किया जाने की अपील   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब       

पंजाब के निवर्तमान मंत्री राणा गुरजीत सिंह के खासम खास तथा खड़ूर साहिब विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रमनजीत सिंह सिक्की की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं। क्योंकि बैंक ऑफ इंडिया ने 6 करोड़ 35 लाख के डिफाल्टर होने के चलते चीफ इलेक्शन कमिशन को एक चिट्ठी लिखकर रमनजीत सिंह के नामांकन पत्र मंजुर न करने की अपील की है। 

बैंक द्वारा चुनाव आयोग को भेजी गई चिट्ठी के संबंध में खड़ूर साहिब के रिटर्निंग अधिकारी तथा एसडीएम दीपक भाटिया ने पुष्टि करते हुए कहा कि कानून के आधार पर जो कार्रवाई होगी वह की जाएगी। 

जानकारी अनुसार बैंक ऑफ इंडिया अवतार नगर जालंधर की ब्रांच ने 27 जनवरी 2022 को चीफ इलेक्शन कमिशन पंजाब को एक पत्र लिखकर सूचना दी कि खड़ूर साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार रमनजीत सिंह सिक्की ने उनके बैंक से लोन लिया था। जिसकी बकाया राशि 6 करोड़ 35 लाख 28 हजार 478 रूपए 35 पैसे बकाया है। और कई बार बैंक अधिकारियों द्वारा तकाजा करने के बाद भी अदा नहीं किए गए है। 

बैंक ने चीफ इलेक्शन कमिशन पंजाब को गुजारिश करते हुए यह भी मांग की है कि रमनजीत सिंह 

 के नामांकन पत्र मंजूर ना किए जाएं। बैंक ने इस पत्र की कॉपी चीफ इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी प्रधान, पंजाब कांग्रेस प्रधान तथा डीसी तरनतारन को भी भेजी है।

इस संबंध में खड़ूर साहिब के एसडीएम तथा रिटर्निंग अधिकारी दीपक भाटिया ने बैंक द्वारा चिट्ठी आने की पुष्टि करते हुए कहा कि कानून के आधार पर जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

- पढें बैंक द्वारा भेजी गई चिट्ठी ...  







No comments