रेलवे फाटक के सुधार के लिए DRM फिरोजपुर से की अपील ...
- कपूरथला में नकोदर फाटक पर गड्ढों से भरी सड़क तथा फाटक की चौड़ाई कम होने के कारण बनी रहती है ट्रैफिक समस्या -- रविंदर गुप्ता
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला शहर में नकोदर फाटक पर टूटी सड़क तथा फाटक की चौड़ाई कम होने के कारण ट्रैफिक की समस्या बरकरार रहती है। उक्त समस्या को लेकर बीते दिनों कपूरथला से गुजर रही DRM फिरोजपुर सीमा शर्मा को अवगत कराते हुए समाज सेवक रविंद्र गुप्ता ने सुधार की अपील की है।
कबूला के समाज सेवक रविंदर गुप्ता ने बताया कि नकोदर रेलवे फाटक पर ट्रेन गुजरते के समय जब फाटक बंद होता है तो दोनों तरफ लंबी कतारें लग जाती हैं तथा फाटक की चौड़ाई कम होने तथा दोनों तरफ की सड़क टूटी होने के कारण कई बार कई हादसे भी पंजाब में आ जाते हैं।
जनता की इस समस्या को लेकर उन्होंने डीआरएम फिरोजपुर सीमा शर्मा से जल्द सुधार करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि गत DRM सीमा शर्मा फिरोजपुर से जालंधर को जा रही थी। इसी दौरान वह कुछ देर के लिए कपूरथला में रुकी थी। उन्होंने DRM से मुलाकात कर उक्त समस्या के बारे में अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि DRM सीमा शर्मा ने उक्त समस्या को जल्द हल करवाने का आश्वासन भी दिया है।
No comments