वैक्सीनेशन ...... 96 वर्षीय शादीलाल खुद चलकर आए वैक्सीन लगवाने .. श्री सत्यनाराण मंदिर में 281 लोगो को लगी वेक्सीन, कल भी लगेगा कैंप ........
- श्री सत्यनाराण मंदिर में 18 से 45 वर्ष और 45 वर्ष अधिक के 191 लोगो को कोविशील्ड और 90 लोगों को कोवेक्सीन का लगा टीका
- जनता को संदेश --- कोरोना के नियमों की पालना बेहद जरूरी, स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब सरकार के नये आदेशों के तहत प्रदेश में को-वेक्सीन की दूसरी डोज़ और 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वर्ग के लोगो को वेक्सीन लगाने की मंजूरी के बाद 24 जून को भी कपूरथला के श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे 281 लोगो ने कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया। इस बात की विस्तार से जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी के सेवादार डॉ राजेंद्र भोला ने बताया कि सिविल अस्पताल की टीम के सहयोग और डॉ राजीव भगत के नेत्रत्व में आयोजित कैंप में श्री सत्य नारायण मंदिर परिसर में 191 कोविशिलङ और 90 कोवेक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीनेशन कैंप के दौरान 96 वर्षीय बुजुर्ग शादी लाल खुद चलकर वैक्सीनेशन करवाने आए और लोगों को प्रेरणा दी कि कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। नरेश गोसाई ने यह भी बताया कि आजकल बुजुर्गों में व्यक्ति से लगवाने को अधिक उत्साह देखा जा रहा है।
वहीँ श्री सत्यनारायण मंदिर के मुख्य सेवादार नरेश गोसाई ने बताया कि कल 25 जून को भी वेक्सिनेशन केम्प लगाया जायगा। जिसमे को- वैक्सिंन की दूसरी डोज़ और 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगो को पहली और दूसरी डोज़ लगाई जायगी। इसके साथ ही विदेश पढ़ने के लिए जाने वाले विद्यार्थीओ के लिए भी अब सरकार ने टीकाकरण मंजूरी दे दी है। जिनको मंदिर परिसर में आयोजित केम्प में वेक्सीन लगाई जायगी। उन्होंने यह भी बताया कि वेक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लोगों के बैठे तथा जलपान की व्यवस्था मंदिर कमेटी की तरफ से की जाती है।
इस वैक्सीनेशन ड्राइव में प्रबंधक कमेटी की तरफ से डॉ भोला भीम सेन अग्रवाल, रविंदर अग्रवाल, राजेश सूरी, अमन बहन ,पुलकित सूरी, अनिल गुप्ता, राकेश शर्मा, पंकज, सुशील सूरी आदि ने वैक्सीनेशन कैंप में आने वाले लोगों की रजिस्ट्रेशन तथा अन्य कार्यों में सेवा निभा रहे हैं।
No comments