ब्रेकिंग न्यूज़

जरूरी सूचना ..... कल 24 जून को शहर के इन 5 स्थानों पर लगेगी वैक्सिंन की डोज़ ... पढ़े ..????

 - श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर के सहित 5 विभिन्न स्थानों में 18 से 44 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को पहली डोज और दूसरी डोज़ के लिए आयोजित होंगे कैंप  -- डॉ धवन 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब सरकार द्वारा कोरोना की वैक्सिंग के संबंध में आए नये निर्देशों के अनुसार और वैक्सिंन दवाई की उपलब्धता को देखते हुए 24 जून वीरवार को कपूरथला शहर के धार्मिक परिसर श्री सत्य नारायण मंदिर, राधा स्वामी सत्संग घर, पुलिस लाइन, बाबा दीप सिंह नगर और श्री गुरु नानक नगर कॉलोनी में वैक्सीनेशन कैंप आयोजन किया जा रहा हैं। इस बात की जानकारी एसएमओ डॉ संदीप धवन ने देते हुए बताया कि वीरवार को सुबह 10 बजे से को-वैक्सीन की दूसरी डोज़ और 18 वर्ष से 44 वर्ष वर्ग के लोगो को कोवशीलड की डोज़ और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को वेक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सहयोग से केम्पो का आयोजन किया गया है। 

श्री सत्यनारायण मंदिर के सेवादार नरेश गोसाई ने वेक्सिनेशन के लिए आने वाले लोगो से आग्रह किया कि वह अपनी पहचान के लिए आईडी कार्ड की कॉपी साथ जरूर लाये। उन्होंने यह भी बताया कि वेक्सिनेशन के उपरांत बैठने व जलपान की व्यवस्था मदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से की गई है। 


1 comment: