बहबल कलां गोलीकांड ...... 26 जून को अब शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से SIT करेगी पूछताछ ..... ??
- 22 जून को पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से ढाई घण्टे सिट कर चुकी है पूछताछ
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब के कोटकपूरा में वर्ष 2015 में हुए गोलीकांड की जांच कर रही नई SIT ने तत्कालीन सीएम प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ करने के बाद अब शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल को 26 जून को तलब किया है। SIT द्वारा सुखबीर को समन भेजे गए हैं। SIT ने उन्हें 26 जून को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित पंजाब पुलिस के मिनी हेडक्वार्टर में पेश होने के कहा है। कियोंकि 14 अक्टूबर 2015 को कोटकपूरा के बहबल कलां में हुई फायरिंग के समय सुखबीर बादल गृह मंत्री थे।
बता दे कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा गठित की गई नई SIT यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि 2015 में हुई उक्त वारदात के समय शांतिपूर्ण धरना दे रहे निहत्थे सिखों पर पुलिस फायरिंग के आदेश किसने दिए थे? इस मामले में तत्कालीन पुलिस अधिकारियों से भी SIT ने पूछताछ की है।
बताने योग्य यह भी है कि इस मामले में 22 जून मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से SIT ने ढाई घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने SIT के लगभग 80 सवालों के जवाब दिए। SIT ने पूर्व मुख्यमंत्री को 16 जून को तलब किया था लेकिन उन्होंने सेहत ठीक न होनेके कारण पेश होने में असमर्थता जाहिर की थी। और 22 जून को पेश होने का दिन तय हुआ था। इससे पहले नई SIT ने पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी, डीजीपी इकबालप्रीत सहोता और स्पेशल डीजीपी होमगार्ड रोहित चौधरी सिंह से भी पूछताछ जो है।
No comments