ब्रेकिंग न्यूज़

बड़ा खुलासा ---- कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली ने 4 गुना अधिक ऑक्सीजन की डिमांड की, बीजेपी बोली केजरीवाल देश से माफ़ी मांगे ......

- अंतरिम रिपोर्ट में खुलासा --- 289 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन डिमांड की गई 1140 मीट्रिक टन    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। नई दिल्ली   

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच ऑक्सीजन को लेकर खड़ा हुए विवाद ने अब नया रूप ले लिया है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के पैनल की अंतरिम रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि दिल्ली सरकार ने करोना संकट के पीक सीजन के दौरान जरूरत से 4 गुना अधिक ऑक्सीजन की डिमांड की गई थी। जिससे 12 राज्यों की सफाई पर असर पड़ा था।  

जानकारी अनुसार दिल्ली सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मरीजों को ऑक्सीजन देने के लिया केंद्र सरकार से 1140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की डिमांड की थी। जबकि पैनल की रिपोर्ट के अनुसार यह दिल्ली की जरूरत से लगभग 4 गुना अधिक है। बताया गया है कि दिल्ली में उस समय जितने ऑक्सीजन बेड थे उसके अनुसार दिल्ली को मात्र 289 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी। अंतरिम रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी नेताओ ने केजरीवाल की इस हरकत पर पर निशाना साधते हुए कहां है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अपनी इस हरकत के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

रिपोर्ट के अनुसार सामान्य तौर पर दिल्ली में 284 से लेकर 372 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी। लेकिन ज्यादा सप्लाई की डिमांड करने के कारण दूसरे 12 राज्यों पर इसका असर पड़ा। पैनल दिल्ली के 4 अस्पतालों के प्रबंधन से भी इस बारे में पूछताछ कर रहा है। इन अस्पतालों में बेड के हिसाब से ज्यादा ऑक्सीजन की खपत हुई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन अस्पतालों ने गलत डेटा दिया और दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया।  

No comments