MGN स्कूल प्रबंधन पर अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप, CM को भेजी शिकायत ...... ????
- स्कूल से ही जबरन किताबें खरीदने को किया जा रहा है मजबूर
- अभिभावकों ने सीएम, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव व डीसी को भी भेजी शिकायत
प्रिंसिपल रश्मी बोली --- नियमों के अनुसार बेच रहे हैँ किताबें, नोटिस मिलने पर दे देंगे जवाब
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला के MGN पब्लिक स्कूल पर अभिभावकों ने नियमों के खिलाफ जाकर जबरन स्कूल परिसर में किताबें खरीदने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। अभिभावकों ने तो पंजाब सरकार के आदेश की अवहेलना कर एनसीईआरटी से अलावा निजी पब्लिशर्स की किताबें बच्चों के सिर मड़ने के आरोप भी जड़े हैँ। यहां तक कि कोविड के संकटकाल में स्कूल प्रबंधन पर मनमानी करने की शिकायत अभिभावकों ने डीईओ सेंकेंडरी को देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं सीएम, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव व डीसी को भी प्रतियां भेजकर इस मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है।
अभिभावक रजनी वालिया, सन्नी बहल, जसवीर कौर, गुरप्रीत सिंह सोना, मनवरजीत सिंह, सन्नी अरोड़ा, सूरज बाली, अमनवीर सिंह व अमनदीप सिंह ने डीईओ सेकेंडरी को दी शिकायत में बताया कि एमजीएन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रश्मी शर्मा के हस्ताक्षरित पत्र के माध्मय से उन्हें 12 अप्रैल को स्कूल में अपने-अपने बच्चों की किताबें खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जबकि पंजाब सरकार ने एक पत्र जारी कर निजी स्कूलों को एनसीईआरटी-सीआईएससीई की किताबें बच्चों को लगाने के लिए आदेश दिए गए हैं। बावजूद इसके स्कूल की ओर से उन्हें जबरन निजी पब्लिशर्स की किताबें थमाई जा रही हैं, जोकि सरासर सरकार के आदेश का उल्लंघन है।
इन अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल की ओर से कई अभिभावकों के बच्चों का परिणाम भी बेवजह रोका हुआ है। जिसके चलते बच्चे मानसिक तनाव में हैँ। उन्होंने एक तरफ सरकार की ओर से 30 अप्रैल तक स्कूल बंद किए हैँ, दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन मनमर्जी कर अभिभावकों को स्कूल से किताबें खरीदने बुला रहा है, जोकि सरासर गलत है।
दूसरी तरफ एमजीएन स्कूल की प्रिंसिपल रश्मी शर्मा ने कहा कि नियमों के दायरे में रहते हुए ही किताबें खरीदने के लिए बुलाया हैं। वह बिल्कुल सरकार की हिदायतों व नियमों के अनुसार चल रही हैं। अभिभावकों की शिकायत पर संबंधित विभाग से नोटिस मिलने पर उसका बिल्कुल जवाब देंगे। उन्होंने किसी भी तरह से नियमों की अवहेलना नहीं की है।
No comments