ब्रेकिंग न्यूज़

आज से शुरू हो रहा है नवसंवत्सर, नए साल के पहले दिन न करें यह काम ....???

-  घर के हर कोने में प्रकाश देता है सकारात्मक ऊर्जा - पंडित घनश्याम

 खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब 

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नवसंवत्सर यानि नववर्ष मनाया जाता है। इस बार हिंदू नव वर्ष की शुरुआत आज 13 अप्रैल 2021 से हो रही है। आज के समय में ज्यादातर लोगों को हिंदू नववर्ष के बारे में जानकारी नहीं होती है, लेकिन सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह दिन कई मायनों में खास होता है। देश के अलग-अलग हिस्सों में भिन्न-भिन्न नामों के साथ बड़े ही धूमधाम से नववर्ष मनाया जाता है। नववर्ष नई उम्मीदें और नई आशा की नई किरण लेकर आता है। इस दिन कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे कि नकारात्मक प्रभाव पड़े। जानते हैं पंडित राम सेवक  और पंडित घनश्याम पांडे से कि इस दिन किन कामों को करने से बचना चाहिए। 

नव वर्षऔर बैसाखी पर्व पर खबरनामा इंडिया की तरफ से सभीी देशवासियों को हार्दिक बधाई।

-  धन स्थान को खाली ना रखें

इस बार नवसंवत्सर 2078 आज से शुरू हो गया है। ऐसे में वर्ष के पहले दिन अपने पर्स या धन स्थान को पूरी तरह से खाली न रखें। यदि पैसों की समस्या है तो कुछ सिक्के अवश्य रखें। माना जाता है कि यदि नववर्ष के प्रथम दिन धन स्थान खाली रहता है तो इसका प्रभाव आपके पूरे साल की आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है।

न ही किसी को उधार पैसे दें और न लें
 पंडित घनश्याम पांडे बताते हैं कि नव वर्ष के प्रथम दिन किसी से भी उधार न लें और न ही किसी को उधार में पैसे दें। माना जाता है कि यदि आप ऐसा करते ही हैं तो आपको आने वाले समय में धन संबंधी समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं।


घर में न रखें अंधेरा
 पंडित राम सेवक ने बताया कि अंधेरे को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। नववर्ष के प्रथम दिन अपने घर में अंधेरा न रखें। घर के प्रत्येक कमरे और कोने में प्रकाश अवश्य करें। घर के खिड़की दरवाजों को प्रातः खोलकर रखें, ताकि घर में अच्छी तरह से सूर्य का प्रकाश आ सकें।

काले रंग से रखें परहेज 
नव वर्ष के पहले दिन आपको इस रंग से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। नववर्ष का प्रथम दिन आपके जीवन में शुभता का संदेश लेकर आता है, ऐसे में शुभ अवसर पर काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। 

तन और मन की स्वच्छता का पालन करें
नव वर्ष के प्रथम दिन देर तक न सोएं। इस दिन प्रातः उठकर स्नान करें साथ ही घर की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। इसके साथ ही अपने मन में किसी के प्रति दुर्भावना न रखें और अपने मन की स्वच्छता का भी ध्यान रखें।

No comments