ब्रेकिंग न्यूज़

तरक्की की राह पर ...... स्वास्थ्य विभाग को 4 स्टेट अवार्ड दिलवाने वाले डॉ सुरिंदर कौर मल बनी डिप्टी डायरेक्टर डेंटल ...

- प्रदेश के सभी जिलों के डेंटल विभाग को किया जाएगा अपडेट -- डॉ सुरिंदर कौर 

- कपूरथला DDHO से परमोट होकर बनी डिप्टी डायरेक्टर डेंटल 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब  

पंजाब के कपूरथला में जिला डेंटल अधिकारी के तौर पर सेवाएं देते हुए स्वास्थ्य विभाग को 4 अहम स्टेट अवार्ड से नवाजे जाने में भूमिका निभाने वाली डॉक्टर सुरिंदर कौर मल अब चंडीगढ़ से प्रदेश के सभी जिलों के डेंटल विभागो को दिखेंगी। हाल ही में उनकी प्रमोशन के बाद बनी डिप्टी डायरेक्टर डेंटल डॉक्टर सुरिंदर कौर मल ने अपना पद संभाल लिया है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के डेंटल विभागो को जल्द अपडेट किया जाएगा।

बता दें कि 7 अप्रैल 2015 को जिला डेंटल अधिकारी के पद पर तैनात हुई डॉक्टर सुरिंदर कौर मॉल ने कपूरथला जिले में 6 साल तक अपनी बेहतर सेवाएं देते हुए डेंटल विभाग को एक अलग पहचान दी। और इस कार्यकाल में उनके बेहतर कार्य और अपने अन्य डॉक्टरों की टीम के साथ तालमेल बनाते हुए जो कार्य किया उससे स्वास्थ्य विभाग को 4 अहम स्टेट अवार्ड तथा दो जिला अवार्ड भी मिले हैं। Dr सुरिंदर मल की देखरेख में कपूरथला का डेंटल विभाग दांतों की बीमारियों एवं तंबाकू के बुरे प्रभाव से बचाव के लिए जागरूकता के नए नए ढंग से जनता में संदेश पहुंचाने की गतिविधि करता रहा है। वहीँ जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ भी मुहीम चली जाती रही है। डिप्टी डाइरेक्टर डेंटल का पद संभालने के बाद डॉ मल ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि झोलाछाप डॉक्टर्स से इलाज करवाने की बजाये माहिर डेंटल डॉक्टरों से ही इलाज करवाए। और इसी गतिविधि के चलते कपूरथला का स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में एक अलग पहचान बना सका है। 


No comments