Corona Report Card ..... 2 महिलाओ सहित 3 की मौत, आज 85 नए पोसिटिव .... पढे लिस्ट ..???
- जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजों की रोजाना हो रही मौत से मृत्यु दर पहुंची 2.79 % , 13 दिनों में 1447 नए मरीज
- बिगड़ते हालातों के बावजूद प्रदेश की जनता हो रही है लापरवाह, वेक्सीन है लेकिन एहतियात जरुरी
खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला
देश में कोरोना की दूसरी वेव के चलते पंजाब कोरोना का हब बनता जा रहा है। और कोरोना संकर्मण के मामलो में महाराष्ट्र के बाद पंजाब दूसरे नंबर पर है। मंगलवार को कपूरथला जिले में 85 नए पोसिटिव और 2 महिलाओ सहित 3 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। जबकि 13 दिनों में 1447 नए मरीजों की रिपोर्ट पोसिटिव आई है।
बताने योग्य है कि कपूरथला शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में भी फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे है। लेकिन कोरोना संकर्मण के बढ़ते मामंलो की मुख्य वजह लोगों द्वारा का मास्क न पहनना और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने में लापरवाही माना जा रहा है, दूसरी तरफ ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस की सख्ती भी शुरू है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण में एहतियात बेहद ही जरूरी है, नहीं तो हालत और भी गंभीर हो सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने खबरनामा इंडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में जनता से सहयोग की मांग करते हुए कॉविड नियमों की पालना करने की अपील भी की है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला में मंगलवार को आए 85 नए मामलों में 6741 फरिकोट लेब से, एंटीजन से 17 और अन्य लेब से 1 पोसिटिव रिपोर्ट मिली है। वहीँ 1415 नए सेम्पल भी लिए गये है।
स्वस्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार अभी तक जिले में 10407 पोजिटिव के साथ साथ 9291 मरीज ठीक भी हुए है। 825 एक्टिव कैस है वही 85 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं।
- 3 संक्रमित मरीजो की मौत
स्वास्थ्य विभाग कपूरथला से मिली जानकारी के अनुसार 71 वर्षीय वासी कपूरथला और 70 वर्षीय महिला वासी नडाला की निजी अस्पताल जालन्धर में और 53 वर्षीय महिला वासी बिबेवाल की जीएमसी अमृतसर में उपचार के दौरान मौत हुई है। जिसके बाद जिले में मौत का आंकड़ा 291 पर पहुँच गया है।
- लिस्ट में देखे आज कितने पोसिटिव कहा से मिले ......
No comments