किसानो के सहयोग में उतरी पंजाब पुलिस ....... कृषि कानूनों के खिलाफ DIG लखमिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा
- बोले .. वह भी एक किसान के बेटे हैं और इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहते
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए पंजाब जेल विभाग के DIG लखमिंदर सिंह जाखड़ ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि डीआईजी ने आज पंजाब सरकार को इस्तीफा भेज दिया है।
ADGP जेल पीके सिन्हा ने DIG लखमिंदर सिंह जाखड़ के इस्तीफे की कॉपी मिलने की पुष्टि भी की है। वहीं यह भी मालूम हुआ है कि लखमिंदर सिंह ने इस्तीफा देने की वजह किसान आंदोलन में सहयोग देना बताया है। उन्होंने लिखा कि प्रदेश के किसान परेशान हैं और ठंड के सीजन में खुले आसमान के नीचे सड़कों पर बैठे अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।
वह खुद भी एक किसान के बेटे हैं इसलिए वह भी इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने तुरंत प्रभाव से पदमुक्त किए जाने की अपील की है। ताकि वह दिल्ली जाकर अपने किसान भाइयों के साथ मिलकर किसानो के हक के लिए संघर्ष कर सकें।
No comments