ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking ..... गृहमंत्री अमित शाह और किसानों की एक घंटा चली बैठक हुई खत्म, कानून वापस नहीं लेगी सरकार

- कल की बैठक लिखित प्रस्ताव के बाद सम्भव, किसान संगठनों में भी मतभेद होने की आशंका 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। नई दिल्ली 


केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को राष्ट्रव्यापी भारत बंद के बाद 13 किसान नेताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई एक घंटा की बैठक भी बेनतीजा ही रही है। और इस बैठक के बाद सरकार कानूनों को वापसी नहीं लेने की बात समाने आई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी मौजूद थे।
बता दे कि किसान संगठनों के किसान नेताओं और गृह मंत्री के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के गेस्ट हाउस में बातचीत हुई। इस बैठक में कृषि सचिव और दूसरे अधिकारी भी शामिल हुए हैं। किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा कि संशोधन के लिए सरकार लिखित में प्रस्ताव देगी। अमित शाह की तरफ से कहा गया है कि सरकार कल लिखित में प्रस्ताव किसानों को देगी। जिससे अब कल होने वाली बैठक की उम्मीद नहीं है। अगर लिखित प्रस्ताव आते है तो पहले किसान उसको पढ़ेंगे फिर 10 दिसम्बर को बैठक संभव होगी। उन्होंने  स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार कानून वापस नहीं लेगी।
किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा है कि सरकार जो प्रस्ताव देगी, उस पर किसान स्टडी करेंगे। उन्होंने कहा कि कल कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ होने वाली बैठक में किसान शामिल नहीं होगे। उन्होंने कहा कि सरकार जो प्रस्ताव देगी उस पर किसान संगठन कल बैठक करेगी। 
यह भी बता डे कि प्रस्ताव से भी अधिक्तर किसान संगठन सहमत नहीं है। कियोंकि अधिकतर संगठन कानून वापस करवाने पर अड़े हुए है। इन हालातो में संगठनों में भी मतभेद होने की संभावना प्रबल है। 

No comments