रोहित सैली बने भाजपा जिला बटाला आईटी सेल के जिला संयोजक।
-आने वाले कॉरपोरेशन चुनाव में भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी- जिला प्रधान राकेश भाटिया
-कॉरपोरेशन चुनावों में आईटी सेल एक विशेष भूमिका अदा करेगा- रोहित सैली
खबरनामा इंडिया ( विनय शर्मा/अनिल भट्टी ),बटाला , पंजाब
भाजपा पंजाब महामंत्री जीवन गुप्ता के साथ विचार विमर्श करने के बाद उनके द्वारा दिए गए निर्देशों अनुसार भाजपा जिला बटाला अध्यक्ष राकेश भाटिया की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में रोहित सैली को भाजपा जिला बटाला का आईटी सेल का संयोजक नियुक्त किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा जिला बटाला सभी कार्यकर्ता एकजुट है और आने वाले चुनाव में भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी।नियुक्ति होने के बाद रोहित सैली ने कहा कि भाजपा द्वारा जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है इसको पूरी सच्ची निष्ठा के साथ निभाया जाएगा और आने वाले कॉरपोरेशन चुनावों में आईटी सेल एक विशेष भूमिका अदा करेगा। इस मौके पर जिला महामंत्री हीरा वालिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भूषण बजाज ,शहरी मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, सिविल लाइन मंडल अध्यक्ष राजकुमार ,जिला सचिव राधा रानी जिला ओबीसी मोर्चा प्रधान सोनू प्लाजा, तिलक राज शंगा,गुरशरण सिंह व अन्य मौजूद थे।
No comments