ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking .... प्रिंट मिडिया के पत्रकार पर पुलिस ने किया हमला, दो ASI सस्पैंड

प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन जालंधर व कपूरथला वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने घटना की की निंदा 

खबरनामा इंडिया संवाददाता। जालंधर, पंजाब 


पंजाब के जालंधर में एक प्रिंट मिडिया से संबंधित पत्रकार पत्रकार सुरिंदर सिंह के साथ जालंधर पुलिस के दो कर्मचारीओ ने रविवार को दुर्व्यवहार करने की घटना हुई है। पत्रकार जब अपने घर से दफ्तर जा रहा था तो दोआबा चौक के पास नाका लगाए बैठे पुलिस कर्मिओ ने उसे रोका और फिर डंडा मारकर बाइक से गिरा दिया। पुलिस कमिश्नर ने पत्रकार पर हुए इस हमले की घटना के बाद फ़िलहाल दोनों ASI को सस्पेंड कर दिया है। वहीँ घटना की निंदा करते हुए कपूरथला वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान अरुण खोसला व महा सचिव रजनीश चौधरी ने समूह पत्रकारों की तरफ से कहा कि पत्रकारों पर हमले कतई बर्दाश्त नहीं किये जायँगे। 

पत्रकार से दुर्व्यवहार की सूचना प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर पाल को मिलने पर कुछ साथी पत्रकारों के साथ दोआबा चौक पहुंच घटना की जानकारी ली गई। प्रधान सुरिंदर पाल ने इस घटना का कड़ा विरोध करते हुए जालंधर पुलिस कमिश्नर से दोनों मुलाजिमों को तत्काल सस्पैंड करने की मांग की। और उक्त पुलिसकर्मिओ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई।
प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि दोआबा चौक पर पत्रकार सुरिंदर सिंह पर नाके पर तैनात एएसआई दलजिंदर और शिंदाराम को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया गया है। 

No comments