हत्या ...... प्रेमिका ने मिलने से इंकार किया तो प्रेमी की हत्या, ईंट से सिर कुचला
- ऋषि विहार क्षेत्र में एक खाली प्लाट से महिला का शव हुआ बरामद
पंजाब के अमृतसर में एक प्रेमी द्वारा अपनी शादीशुदा प्रेमिका की गला दबाने के बाद ईंट से सर कुचलने की घटना घटी है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने प्रेमी के बुलावे पर मिलने से इंकार कर दिया था। इस बात से गुस्सा हुए युवक ने महिला की हत्या कर दी। बुधवार सुबह थाना सदर की पुलिस ने मजीठा रोड पर स्थित ऋषि विहार से महिला का शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
जाँच अधिकारी कुलवंत सिंह के अनुसार प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का है। मृतक चरण कौर पहले से ही शादीशुदा थी लेकिन आरोपी सुखविंदर सिंह के साथ उसके प्रेम संबंध थे। सुखविंद्र उसे अक्सर मिलने के लिए बुलाता था लेकिन इस बार उसने मिलने से इंकार कर दिया। तो प्रेमी सुखविंदर ने उसकी हत्या कर दी।
मृतका महिला के पति ने पुलिस को बताया कि चरण कौर कल सुबह घर से निकली थी। लेकिन वह रात तक नहीं लौटी। तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह पुलिस का फोन आया की ऋषि विहार स्थित खाली प्लाट से उसका शव बरामद हुआ है। इसके सिर पर गहरे भी घाव थे।
ASI कुलवंत सिंह ने बताया कि पति के बयानों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में कबूल भी किया है कि उसी ने वारदात अंजाम दी है, क्योंकि चरण उससे मिलने से इंकार कर रही थी।
No comments