पुलिस कार्रवाई संदेह के घेरे में ..... अवैध शराब की 30 पेटी बरामद, FIR में दिखाया 20 बोतल
- एसएचओ गुरदियाल सिंह बोले --- 20 पेटियां बरामद की है
खबरनामा इंडिया ब्यूरो कपूरथला
![]() |
आरोपिओ से बरामद कार जिसमे शराब की पेटिया भरी थी |
जिले के सदर थाना पुलिस द्वारा मंगलवार देर रात अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है अवैध शराब करोबारिओ को एक कार पीछा कर काबू किया गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अवैध शराब फर्स्ट चॉइस की 30 बेटियां बरामद किए जाने बात सामने आई है। लेकिन पुलिस द्वारा दर्ज मामले FIR नंबर 258 में दो आरोपिओ मनदीप शर्मा उर्फ़ बाऊ और आकाशदीप से मात्र 15000 एमएल यानि 20 बोतल बरामदगी दिखाई गई है। पुलिस की यह कार्रवाई खुद-ब-बखुद संदेह के घेरे आ गई है। वहीं दूसरी तरफ जब एसएचओ सदर गुरदियाल सिंह से बात हुई तो उन्होंने मंगलवार देर रात काबू की गई कार से 20 पेटी शराब बरामद होने की पुष्टि की है।
डीएसपी सब डिवीज़न सुरिंदर सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए मामले की जाँच करने की बात कही है। वहीँ कुछ देर बाद डीएसपी ने मामले में अपडेट करते हुए जांच कर 20 पेटी बरामदगी होने की पुष्टि की है। और इसको कंट्रोल रूम की कलेरिकल मिस्टेक बताया है।
No comments