टीएमसी केंद्र के धैर्य का इम्तहान लेना बंद करे -- धर्मपाल महाजन
-
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष धर्मपाल महाजन ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में पार्टी अध्यक्ष जेपी नडडा पर हुआ हमला बहुत बड़ी साजिश है। इसको बेनकाव करना जरूरी है। गृह मंत्री से मांग की जाती है कि इस पूरे मामले की जांच कराके दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही कराएं।जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला करार देते हुए धर्मपाल महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी का राजनीतिक डीएनए भी कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र से मेल खाता है। इसीलिए अपने राजनीतिक विरोधियों के साथ हिंसा करके लोकतंत्र को लहूलुहान किया जा रहा है।
धर्मपाल महाजन ने कहा मुख्यमंत्री के इशारों पर तृणमूल कांग्रेस के लोग भाजपा नेताओं और अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमले कर व उन्हे मौत के घाट उतारकर दहशतगर्दी पर उतारू हैं। धर्मपाल महाजन ने कहा कि कुछ ही महीनों में सत्ता से बेदखल हो जाने से भयभीत ममता बेनर्जी और हिंसा और आतंक का सहारा ले रही हैं। प.बंगाल में अब कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।धर्मपाल महाजन ने कहा कि संसदीय चुनाव से हैदराबाद नगर निगम व राजस्थान के पंचायत चुनाव तक बीजेपी की शानदार सफलता से घबरा कर ममता दीदी ने संतुलन खो दिया है। राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मारपीट,हमले और हत्या तक की घटनाओं पर राष्टीय दलों के मौन से राज्य में संत्तापोषित राजनीतिक हिंसा को बढावा मिला। उन्होंने कहा कि राज्य को निर्मम ममता ने जहां पहुंचा दिया है। वहां बिना राष्ट्रपति शासन के निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते।टीएमसी केंद्र के धैर्य का इम्तहान लेना बंद करे।
No comments