ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना के 9 माह बाद लोक अदालत ...... 1692 केसों का निपटारा कर 9,21,71,757 रुपए के किए आवार्ड पास

- जिले में तीन डिवीज़न और हेड क्वार्टर में लगी 17 बेंच, कोविद 19 नियमो की पालना करते हुए निपटाए केस 

- लोक अदालत में केस लगाने से समय और धन दोनों की होतो है बचत  -- सेशन जज 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब 

नैशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जिले की अदालतों में 17 बेंचो के माध्यम से जिला व सैशन जज किशोर कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमे कपूरथला में 12 बैंच, सब डिवीजन भुलत्थ में 1, सब-डिवीजन फगवाड़ा में 2 और सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी में 2 बैंच गठित किए गए। शनिवार को जिले में आयोजित लोक अदालत में 4035 केस शामिल किए गए, जिनमें 1692 केसों का निपटारा किया गया और लगभग 9,21,71,757 रुपये रकम मुआवजे के तौर पर सैटल की गई। इस बात की जानकारी देते हुए सचिव लीगल सर्विस अथॉरिटी कम सीजेएम अजित पाल सिंह ने बताया कि नैशनल लोक अदालत में क्रिमिनल कंपाऊंडेबल, धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी केस, एमएसीटी केस, लेबर मैटर्स, बिजली व पानी के बिलों संबंधी मामले, विवाहिक मामले, लैंड एेकूजीशन केस, सर्विस मैटर्स, रेवेन्यू केस और अन्य सिविल मैटर्स, रैंट, सपैस्फिक प्रफोरमैंस आदि प्री-लिटीगेटिव और लंबित केस शमिल किए गए।

वहीँ जिला व सैशन जज किशोर कुमार ने खबरनामा इंडिया से हुई वार्ता में बताया कि लोक अदालत में केस लगाने से समय और धन दोनों की बचत होती है। इसके फैसले के खिलाफ अपील किसी भी उच्च अदालत में नहीं लगाई जा सकती है और लोक अदालत द्वारा निपटाए गए केसों में दोनों की जीत होती है। लोक अदालत में उपस्थित लोगों में अपने केसों के निपटारे करवाने के भारी उत्साह था।

नैशनल लाेक अदालत में ज्यूडििशयल अदालत द्वारा लगभग 4035 केस शामिल किए गए, जिनमें 1692 केसों का निपटारा किया गया और लगभग 9,21,71,757 रुपये रकम मुआवजे के तौर पर सैटल की गई। रेविन्यू अदालतों द्वारा 199 केसों का निपटारा किया गया। 

कपूरथला में ज्यूडिशियल बैंचों की प्रधानगी जिला व सैशन जज किशोर कुमार, एडीशनल जिला व सैशन जज राजविंदर कौर, एडीशनल जिला व सैशन जज राम कुमार सिंगला, एडीशनल जिला व सैशन जज जसपाल वर्मा, एडीशनल जिला व सैशन जज रमन कुमार, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) जसबीर कौर, चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट मोनिका लांबा, एडीशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) महेश कुमार, एडीशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सुशील बोध, सिविल जज (जूडी) प्रियंका और सिविल जज (जूडी) पूनम कश्यप, सिविल जज (जूडी) मोनिका और स्थाई लोक अदालत जन उपयोगी सेवाअों के चेयरमैन बलविंदर सिंह दियोल द्वारा की गई। 

इन बैंचों में मलकीत सिंह प्रधान जिला बार एसोसिएशन, प्रदीप कुमार ठाकुर, जेजेएस अरोड़ा, जुगराज सिंह कोहलों, परमजीत कौर काहलों, हरचरण सिंह, आरके  आनंद, मनजीत कौर, अनुज आनंद, माधव धीर, परमजीत हंसपाल, सुरेश चोपड़ा, हरमनदीप सिंह बावा, विकास उप्पल, मुनीश लुथरा, सुरेश कालिया, कुलवंत सिंह सहगल, संध्या एडवोकेट, ऐके भारद्वाज, ज्योति धीर, रणवीर कौशल, प्रोमिला अरोड़ा, विजय कुमार कालिया, अनिल कुमार, सूरत सिंह, संजीव अग्रवाल साेशल वर्कर व कपूरथला वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान अरुण खोसला व सचिव रजनीश चौधरी ने भी भाग लिया। 

उप मंडल सुल्तानपुर लोधी में ज्यूडिशियल बैंचों की प्रधानगी एडीशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सुल्तानपुर लोधी और सिविल जज (जूनियर डिवीजन) सुल्तानपुर लोधी श्रुति ने की। इन बैंचों में सतनाम सिंह मोमी, राजविंदर कौर संधा, भूपिंद्र सिंह वकील और वंदना शुकला सोशल वर्कर ने बतौर सदस्य भाग लिया।

No comments