ब्रेकिंग न्यूज़

किसानो का आंदोलन ...... किसानो और सरकार के बीच बैठक आज भी बेनतीजा, 9 दिसंबर को फिर बैठक

- किसानो ने आज भी सरकार का खाना नहीं खाया 

- किसान बोले --- हम कॉरपोरेट फार्मिंग नहीं चाहते 

सीनियर सिटीजंस और बच्चों से घरों को लौटने के लिए कहिए -- कृषि मंत्री 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। नई दिल्ली 

केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर किसानों के रोष प्रदर्शन को शनिवार को 10वां दिन हो गया है। और आज फिर किसानों और सरकार के बीच बैठक दोपहर सवा दो बजे से शाम तक चली लेकिन इसमें भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। आज भी किसान अपनी बात पर अड़े रहे और कानूनों को रद्द करने की बात की गई। अब अगली बैठक 9 दिसंबर को होगी। 

बता दे कि दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई बैठक में 40 किसान पहुंचे थे और एक बार तो सरकार से चर्चा के दौरान किसान भड़क गए। उन्होंने कह दिया कि सरकार मांगे पूरी करे नहीं तो मीटिंग छोड़कर चले जाएंगे। वहीँ कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप सीनियर सिटीजंस और बच्चों से घरों को लौटने के लिए कहिए।

किसानों ने कहा है कि हम कॉरपोरेट फार्मिंग नहीं चाहते। इस कानून से सरकार को फायदा होगा किसानों को नहीं। हज़ारो किसान पिछले 10 दिनों से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। और साथ में एक साल की व्यवस्था का इंतज़ाम करके आये है। किसानो ने यह भी कहा कि वह हिंसा का रास्ता भी नहीं अपनाएंगे। जिसकी रिपोर्ट आपको इंटेलीजेंस ब्यूरो से मिल जायगी। 

वहीँ किसानो ने अपना विरोध जाहिर करते हुए लंच ब्रेक में आज भी सरकारी खाना नहीं खाया। बल्कि अपना लाया हुआ खाना ही इत्मीनान से निचे बैठकर खाया।  इससे पहले भी गुरुवार की बैठक में किसान खाना साथ लाए थे।

No comments