ब्रेकिंग न्यूज़

CORONA UPDATE .... तीन दिनों में 4 संक्रमित मरीज की मौत से डेथ रेट बढ़ा, आज 14 नए मरीज

- डेथ रेट आया 4.14 पर , रिकवरी रेट बेहतर होकर पहुंचा 93.28 % ,4168 मरीज हुए ठीक 

- 10 अमृतसर, 3 अन्य लेब से और एक ट्रू नेट से पोसिटिव, 720 नेगटिव 

- सभी लोग मास्क जरूर पहने, अभी मास्क ही वेक्सीन है

खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला, पंजाब 

प्रदेश में चल रही कोरोना के दूसरी वेव के दौरान शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामलो में 14 नए केस आए है। और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। हालाँकि कल 8 पॉजिटिव आये थे। दूसरी तरफ जिले में रिकवरी रेट पहले के मुकाबले कुछ बेहतर है। वहीँ आज हुई मौत के साथ डेथ रेट बढ़कर अब 4.14 पर  गया है। आज प्राप्त रिपोर्ट में 10 अमृतसर, एक ट्रू नेट और 3 अन्य लेब से पोसिटिव है। इस बात की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सर्दियों के सीजन में कोरोना की दूसरी वेव को देखते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका अधिक है जिस कारन प्रशासन ने लोगो को अधिक से अधिक एहतियात बरतने और मास्क पहनने की सलाह दी है। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 4468 पॉजिटिव मरीज आये है। और अब 108 एक्टिव है। वहीँ अभी तक 4168 मरीज ठीक भी हुए है। आज भी 12 मरीज डिस्चार्ज किये है। जबकि 185 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीँ आज 1452 लोगो के सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेजे गए है। 
 - एक मरीज की मौत        
बताने योग्य है कि शनिवार को जिले में एक संकर्मित मरीज की मौत हुई है। जिनमे 54 वर्षीय व्यक्ति वासी फगवाड़ा की जालंधर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है।   

 देखे लिस्ट .......... 


No comments