ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking .... आरसीएफ वर्कशॉप से लाखों रुपए का माल चोरी करते 4 काबू , RCF कर्मी और सुरक्षा कर्मी भी शामिल

- पहले भी करोड़ो के माल पर हाथ साफ कर चुके है आरोपी - सूत्र 

- आरोपिओ पर मामला दर्ज कर रिमांड में पूछताछ की जा रही है -- पीआरओ 

खबरनामा इंडिया (गगनदीप), कपूरथला   

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की ट्रैन लाइटिंग शॉप से लाखों रुपए का माल चोरी करने वाले चार आरोपियों को RCF  प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर काबू किया है। इन आरोपिओ में एक RCF कर्मी और आरपीएफ का हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल है। इस बात की पुष्टि पीआरओ जितेश कुमार ने करते हुए बताया कि चारो आरोपिओ पर चोरी का मामला दर्ज रिमांड दौरान पूछताछ की जा रही है। वहीँ सूत्रों की माने तो उक्त आरोपी तथा अन्य कुछ संलिप्त लोग अभी तक करोड़ों रुपए का माल चोरी कर हजम कर चुके हैं। 

आरसीएफ प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार 27 नवंबर को रेल कोच फैक्टरी कपूरथला की ट्रैन लाइटिंग शॉप से  44 मेल कप्लर लीडस् ( Male Coupler leads with copper crimping sockets) जो की  रेल सम्पति है की कीमत 617866/- रुपये की चोरी किये गए। जिसकी सूचना मिलने के बाद रेडिका प्रशासन द्वारा वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी जाँच करने पर चार आरोपिओ की पहचान की गई। यहाँ सूत्र बताते है कि वर्कशॉप में लगे कैमरे काफी समय से खराब थे। जिसकी रिपेयर होने का आरोपिओ को मालूम नहीं था। और वह काबू आ गए। वहीँ सूत्रों की मने तो वर्कशॉप में पिछले काफी समय से यह चोरी का काम चल रहा है और करोडो रुपए के सामान की चोरी हो चुकी है। जिसकी जाँच करने पर बहुत बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। और कई अन्यो की भी संलिप्तता सामने आ सकती है। 

पीआरओ जितेश कुमार ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इन चार आरोपिओ नरेंद्र सिंह  RCF कर्मचारी, अमरजीत कौर प्राईवेट लेबर,  टुन टुन यादव कबाड़ी वाला, मोहम्मद जाहाँगीर Head Constable पर  u/s 03 RP (UP) एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। और उनको गिरफ्तार कर रिमांड भी लिया गया है।

No comments