ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि बिलों का विरोध ..... RCF कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए बांटे पैंफलेट, 7 नवम्बर को होगी मोटरसाइकिल रैली

- 35 गांवों से हो चुका है संपर्क, 50 से अधिक गांव धरने में होंगे शामिल --  मंजीत बाजवा 

खबरनामा इंडिया ( गगनदीप ), कपूरथला 


केंद्र सरकार द्वारा पास किए 3 कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसान संगठनों के समर्थन व अन्य कर्मचारी, मजदूर, नौजवान व देश विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ गठित "किसान मजदूर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष कमेटी" द्वारा दिए जा रहे 8 नवम्बर के विशाल रोष धरने को सफल बनाने के लिए आरसीएफ इम्प्लाइज यूनियन की तरफ से वीरवार को वर्कशाप गेट पर पैम्फलेट बांटे गए। 

प्रेस सचिव अमरीक सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों ने देश का विनाश कर दिया है। चंद पूंजीपतियों के फ़ायदे के लिए लागू की जा रही इन नीतियों के कारण आज देश का हर वर्ग मोदी सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि देश के सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण व अब देश के अंदर तक किसानों को रौंदने वाले कानूनों आदि के ख़िलाफ़ "दुनियाभर के मेहनतकशों एक हो जाओ" के नारे को बुलंद करते हुए देश भर के 250 से ज्यादा संगठन एक मंच पर एकत्रित होकर संघर्ष कर रहे हैं। 

अमरीक सिंह ने कहा कि आज ज़रुरत है कि किसान, मजदूर, कर्मचारी, नौजवान व देश का वो हर वर्ग जो इन्हीं नीतियों के तले पिस रहा है उन्हें एकत्रित कर मोदी सरकार की इन नीतियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। और इसके लिए आरसीएफ इम्प्लाइज यूनियन ने आरसीएफ के आस पास के क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों, मज़दूर, किसान, मुलाजिम आदि संगठनों के साथ मिलकर 8 नवम्बर रविवार को आरसीएफ गेट नंबर 2 (हालट गेट) पर विशाल रोष धरने का कार्यक्रम रखा है। जिसे सफल बनाने के लिए गेट पर पेम्फलेट बांटे गए। व 7 नवम्बर शनिवार को शाम 4 बजे लोगों को जागृत करने के लिए वर्कर क्लब से मोटरसाइकिल रैली निकाली जायगी।  

आरसीएफ इम्प्लाइज यूनियन के ज्वाइंट सेक्रेटरी मंजीत सिंह बाजवा ने कहा कि 8 नवम्बर के धरने को सफल बनाने के लिए हम अब तक 35 गांवों से संपर्क कर चुके हैं वह आने वाले दिनों में और गांवों से संपर्क कर रोष धरने को सफल बनाया जाएगा। बाजवा ने इस धरने में आरसीएफ की तमाम यूनियनों, एसोसिएशनों, सामाजिक/क्षेत्रीय संगठनों आदि को पहुंचने की अपील की है। 

पैम्फलेट बांटने में RCFEU के जनरल सेक्रेट्री सर्बजीत सिंह, अमरीक सिंह, दलजीत सिंह थिंद, बचित्तर सिंह, नरिंदर सिंह, चंद्रभान, अरविन्द शाह, ब्रिजेश कुमार, हरविंदरपाल, सुखविंदर सुखी, गुरनाम सिंह, प्रदीप कुमार, गुरजिंदर सिंह, विनोद कुमार, धर्मपाल, भरत राज, अवतार सिंह, योगेश तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments