ब्रेकिंग न्यूज़

अकालियों ने मंत्री भारत भूषण आशु का घर घेरा, करप्शन के लगाए आरोप

पंजाब की सत्ता में आने के बाद आशु के सभी मामलों को खोला जायगा - मजीठिया 

खबरनामा इंडिया ( ईशान), लुधियाना, पंजाब 

पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के नेतृत्व में बुधवार को अकाली दल के सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मंत्री भारत भूषण आशु के घर तक मार्च किया और गिरफ्तारी की मांग की है। शिअद नेताओ ने बुधवार घोषणा की है कि पंजाब की सत्ता में आने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ सभी मामलों को फिर से खोलेगा और मंत्री को केंद्रीय राशन का गबन करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के साथ साथ आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने के लिए गिरफ्तार किया जाएगा। 

बुधवार को लुधियाना में मंत्री भारत भूषण आशु के घर के बाहर दिए धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने न केवल बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। बल्कि जमीन हथियाने तथा अन्य गलत कार्यों में भी लिप्त था। उन्होंने कहा कि एक बार शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनने पर इन सभी मामलों की जांच करवा आशु को उचित सजा सुनिश्चित की जाएगी।

मजीठिया ने यह भी घोषणा की कि अगली अकाली सरकार पूर्व निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा इस संबंध में जांच सौंपे जाने बाद आशु तथा उनके गिरोह द्वारा ग्रीन जमीन हड़पने के लिए जांच के लिए डीएसपी बलविंदर सिंह सेखों को बहाल करेगें। उन्होने कहा कि आशु के खिलाफ सभी मामलों की जांच के लिए हम सेखों को नियुक्त करेंगे। उन्होने कहा कि अदालतों से भी संपर्क किया जाएगा ताकि शपथ पत्र पर कार्रवाई की जा सके। मजीठिया ने कहा कि आशु ने छह साल पहले स्वीकार किया था कि उन्होने न केवल अपनी डेयरी में आंतकवादियों को सरंक्षण दिया था बल्कि बम द्वारा ज्यादा से ज्यादा हताहत करने के लिए गुड़मंडी की सलाह भी दी थी।

मजीठिया ने एक कमिशन एजेंट के साथ पनसप के डीएम प्रवीण जैन के साथ वार्तालाप के बारे पढ़ा जिसमें उसने 1.45 रूपये प्रति बैग की रिश्वत मांगी और रिश्वत की रकम का 25 फीसदी एडवांस मांगा ताकि वह उसे पप्पू यानि राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली की सुविधा के लिए पनसप एमडी के साथ साथ भारत भूषण आशु को सौंपा जा सके। 

No comments