ब्रेकिंग न्यूज़

Corona Update .... आज भी आरसीएफ से दो संकर्मित, 9 नए केस, 3802 मरीज हुए ठीक

 डेथ रेट आया 4.79 पर , रिकवरी रेट बेहतर होकर पहुंचा 92.86 % 

- 2 अमृतसर से, 5 एंटीजन और 2 अन्य लेब से पॉजिटिव, अमृतसर से आई 176 रिपोर्ट नेगेटिव   

- सभी लोग मास्क जरूर पहने, अभी मास्क ही वेक्सीन है

खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला, पंजाब    

पंजाब में अब कोरोना संकट काफी हद तक खत्म होता जा रहा है। मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट्स में 9 नए कोरोना के मामले आए है। जबकि कल 8 पॉजिटिव आये थे। लेकिन राहत की बात यह है कि जिले का रिकवरी रेट पिछले दिनों के मुकाबले दिन प्रतिदिन और भी बेहतर हो रहा है। वहीँ डेथ रेट भी अब 4.079 पर आ गया है। आज प्राप्त रिपोर्ट्स में अमृतसर से सभी 352 रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि 2 अमृतसर से, 5 एंटीजन और 2 अन्य लेब से मिली है। इस बात की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने की है। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 4094 पॉजिटिव मरीज आये है। और अब 125 एक्टिव है। वहीँ अभी तक 3802 मरीज ठीक भी हुए है। आज भी 7 मरीज डिस्चार्ज किये है। जबकि 167 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।  

- मौत के मामले में राहत     
बताने योग्य यह भी है कि मंगलवार को जिले में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।   

देखे लिस्ट में कितने पॉजिटिव कहाँ से आये है। ........  


No comments