ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking ..... KBC में पूछे गए सवाल पर हुआ बवाल ...... अमिताभ और KBC निर्माता पर मामला दर्ज

कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में पूछे गए सवाल पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने मामला दर्ज करवाया 

- सवाल के जरिए हिंदू धर्म की भावनाएं आहत करने का आरोप

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। लखनऊ 

सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर,मशहूर कार्यक्रम "कौन बनेगा करोड़पति’ शो में अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए जातिगत मतभेद पैदा करने वाला सवाल पर सोशल मिडिया पर हुए बवाल के बाद अब लखनऊ की हरजतगंज कोतवाली में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा द्वारा एक एफआईआर दर्ज गई है। जिसमे  महानायक अमिताभ बच्चन और सोनी इंटरटेनमेंट चैनल को नामजद किया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि KBC में जातिगत मतभेद पैदा करने वाला सवाल पूछा गया था। 

केबीसी-12 के एक एपिसोड जो 30 अक्टूबर को प्रसारित किया गया था, वह कर्मवीर स्पेशल एपिसोड था। इसमें क्राइम पेट्रोल सीरियल के होस्ट अनूप सोनी और मैला ढोने वाले लाखों लोगों की जिंदगी बदलने वाले बेजवाड़ा विल्सन ने हिस्सा लिया था। इसी शो में अमिताभ द्वारा 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए पूछे गए 11वें सवाल के रूप में अमिताभ ने पूछा था कि ........ 

“25 दिसंबर 1927 को डॉक्टर बीआर अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं? 

ए. विष्णु पुराण,  बी. भगवद गीता,  सी. ऋगदेव,  डी. मनुस्मृति.”

बेजवाड़ा विल्सन ने इसका जवाब दिया, डी. मनुस्मृति. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने चिपरिचित अंदाज में उनसे पूछा ‘श्योर, ताला लगा दिया जाए?’. सही जवाब था तो सभी ने तालियां बजाईं. इसके बाद अमिताभ ने बताया कि ..... 

“1927 में डॉक्टर बीआर अंबेडकर ने जातिगत भेदभाव और अस्पृश्यता को वैचारिक रूप से अनुचित ठहराने के लिए प्राचीन हिंदू जो पाठ था मनुस्मृति की निंदा की और उन्होंने इसकी प्रतियों को भी जलाया.”

बेजवाड़ा विल्सन ने इस पर कहा कि आज अगर मैं यह काम करूंगा तो गिरफ्तार कर लिया जाऊंगा। आपको बता दें कि विल्सन का परिवार कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स में मैला ढोने का काम करता था। विल्सन को रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

इसी शो को लेकर सोशल मिडिया पर काफी बवाल हुआ फिर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी और प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी सहित कई नेता 31 अक्टूबर को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पहुंचे और FIR दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि शो का कंटेंट आपत्तिजनक था और हिंदू समाज को आपसी संघर्ष के लिए भड़काने वाला था। इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 



No comments