आयकर विभाग की छापेमारी 5 दिन हुई समाप्त .... करोडो की नगदी सहित कई किलो सोना और अरबो की सम्पत्ति के सदतावेज मिले
- करीब 2.5 किलो सोना व 1 करोड़ से अधिक नकदी सहित अरबो रुपए के दस्तावेज बरामद, 17 लाकर भी फ्रीज
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
प्रदेश एक तीन शहरों में तीन बड़े ग्रुपो से सम्ब्नधित 35 ठिकानो पर वीरवार से जारी आयकर विभाग की छापेमारी सोमवार देर रात समाप्त हो गई है। जिसमे सूत्रों के अनुसार मरवाहा ग्रुप, सैफरॉन माल, हैवीडार्ट ग्रुप सहित रमाडा, कपूरथला से करीब 2.5 किलो सोना व 1 करोड़ से अधिक नकदी सहित अरबो रुपए के दस्तावेज बरामद किए गए है। वहीँ 5 दिन लगातार चली इस छपेमारी में सम्ब्नधित कारोबारियो के लगभग 17 लाकर भी फ्रीज किए गए है। इस संबंध में विभाग के जॉइंट कमिश्नर चौधरी दिग्विजय सिंह ने सिर्फ इतना ही बताया कि 5 दिन चली सर्च समाप्त हो गई है। और सर्च की पूरी रिपोर्ट बनने में लगभग एक सप्ताह लगेगा। उसके बाद ही विस्तार से बताया जा सकता है।
बता दे कि वीरवार सुबह प्रदेश के तीन शहरों जालंधर, कपूरथला और लुधियाना में तीन ग्रुपो के आपसी सम्पर्क को देखते हुए संबंधित 35 ठिकानो पर विभाग के 220 कर्मिओ और लगभग 150 पुलिस सुरक्षा सहित छापेमारी की गई थी। यह छापेमारी बीड़ी-सिगरेट निर्माता आईजेएम ग्रुप के मालिक चंद्र शेखर मरवाहा सहित कपूरथला के रमाडा होटल, सैफरॉन माल तथा लुधियाना स्तिथ हैवीडार्ट के मालिकों व संबंधित पार्टनरों के निवास सहित कारोबारी ठिकानों पर की गई थी। सूत्रों की माने तो इस छापेमारी में बीड़ी किंग मरवाहा के अरबपति बनने के कई राज सामने आये और नकली सिगरेट बनाने की बात भी देखी गई।
आयकर विभाग के जॉइंट कमिश्नर दिग्विजय सिंह चौधरी के अनुसार 5 दिन चली सर्च में संबंधित कारोबारियो के लगभग 17 लाकर फ्रीज किए गए है। उन्होंने बताया कि इन्हें मात्र फ्रीज किया गया है जबकि इन्हें बाद में ऑपरेट किया जाएगा जिसमे करीब 1 हफ्ता लग सकता है।और पूरी जाँच की रिपोर्ट हेड ऑफिस दिल्ली भेजी जायगी।
वहीँ विभागीय सूत्रों की माने तो इस सर्च में लगभग 1 करोड़ केश, मरवाहा ग्रुप से 1 किलो 400 ग्राम सोना सहित अन्यो स्थानों से लगभग ढाई किलो सोना मिला है। वहीँ कपूरथला के होटल रमाडा के मालिक के घर से लगभग 22 लाख केश मिला है। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों से भी करीब 50 लाख नकदी बरामद की गई है। जिसके चलते कई अन्यो को नोटिस भी भेजा जाएगा।










No comments