रैड-क्रास मुहिम के लिए अध्यापक रोल माडल बन सकते हैं -- अविनाश राय
खबरनामा इंडिया ( गगनदीप ), कपूरथला
सभी अध्यापक रेड क्रॉस सोसाइटी के लाइफ टाइम सदस्य बनकर रेड क्रॉस की मुहीम के लिए रोल मॉडल बन सकते है। उक्त शब्द रैड क्रास सोसायटी के नेशनल वाइस चेयरमैन व पूर्व मैंबर पार्लियामेंट अविनाश राय खन्ना हिंदु कन्या कालेज परिसर में आयोजित एक समारोह में कहे है। वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए थे।
अध्यापकों को संबोधित करते अविनाश राय खन्ना ने अपने रैड क्रास सोसायटी और मानवाधिकार संगठन के साथ काम करते, हुए अपने तजुर्बे सांझे किये और उन्होंने अध्यापकों से अपील की कि वह सभी रैड क्रास सोसायटी के साथ जुड़ें और इस के लाईफ टाइम सदस्य बनें। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि वह सभी पहले अपने अंदर बदलाव लाऐं और बाद में बच्चों को भी प्रेरित कर उन्हें तैयार करें ताकि वह किसी को मुसीबत में देख कर मदद करने के लिए आगे आ सकें।
उन्होंने कहा कि जिन्होंने काम करना होता है वह खुद-ब-खुद रास्ता ढूँढ लेते है और जिन्होंने नहीं करना उनके लिए बहुत बहाने होते हैं। उन्होंने अध्यापकों को एक रोल माडल के तौर पर काम करने के लिए कहा। खन्ना ने इस मौके अपनी लिखीं दो किताबें कालेज प्रिंसीपल डा. अर्चना गर्ग को भेंट की। जिसमे उन्होंने अपने तजुर्बों को सांझा किया है। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि वह इन किताबों में दर्ज मामलों से समाज सेवा की प्रेरणा ले सकते हैं।
प्रोग्राम का संचालन हिंदी विभाग के प्रमुख डा. कुलविन्दर कौर ने किया। इस मौके प्रबंधकीय समिति के सदस्य चंदर शर्मा, रोहित अग्रवाल तथा कालेज और स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित था।









No comments