Breaking ..... सीमा पर लगी तार पार कर भारत में आया एक पाकिस्तानी, बीएसएफ ने पुलिस को सौंपा
- तलाशी में 380 रुपए पाक करंसी, एक किसान स्लिप और एक मोबाइल मिला
फिरोजपुर में सीमा पर तैनात सुरक्षा बल ने सीमा में प्रवेश कर आए एक पाकिस्तानी को काबू किया है। प्राथमिक जांच में उक्त शख्स अपने को किसान बता रहा है और गलती से सीमा पार कर आने की बात बता रहा है। वहीँ उसकी तलाशी में उससे 380 रुपए की पाक करंसी और पाक रेंजरों के द्वारा जारी की गई एक किसान स्लिप व एक मोबाइल बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों ने आगे की जाँच के लिए उक्त पाकिस्तानी को ममदोट पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी अनुसार काबू किये गए युवक की पहचान अदनान अली पुत्र मंशा वासी रसूल नगर जिला कसूर पाकिस्तान के रूप में हुई है। जिसको बीएसएफ की 29 बटालियन के जवानों ने चेक पोस्ट डीटी मल पर बीपी नंबर 194/1 के एरिया में तारबंदी के पास भारतीय सीमा में देखा। और तुरंत हिरासत में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों के अनुसार पूछताछ में युवक ने अपने को किसान बताया है और गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश किये जाने की बात कही है।










No comments