ब्रेकिंग न्यूज़

Corona Update .... जिले में कोरोना संक्रमित 58 नए केस, 2 की मौत, रिकवरी रेट 76.9 %

 - पिछले दिनों के मुकाबले रिकवरी रेट बेहतर, पहुंचा 76.9 % पर, 2550 मरीज ठीक हुए 

- मॉडर्न जेल से 3, दाना मंडी बेगोवाल से 6, सैनिक स्कूल, प्रकाश एवेन्यू व आरसीएफ गेट 2 से एक एक, PTU से 6, और फगवाड़ा से 11 पॉजिटिव

- 22 अमृतसर लेब, 23 एंटीजन, 1 ट्रू नेट और 12 अन्य लेब से पॉजिटिव, 1124 नेगेटिव 

- स्वास्थ्य विभाग का जनता से आग्रह -- बेहद जरुरी होने पर ही घरो से निकले, कोविद 19 के नियमो की पालना जरुरी, मास्क भी जरूर पहने 


खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला, पंजाब 

पंजाब में कोरोना महामारी के संकट के दौरान कपूरथला जिले में कई दिनों से कोरोना ब्लास्ट की स्थिति बनी हुई है। वीरवार को भी प्राप्त रिपोर्ट्स में 58 नए कोरोना के मामले आए हैं। जबकि कल भी 60 पॉजिटिव आये थे। वहीँ  आज जिले में 2 संदिघ्ध मरीजों की मौत हुई है। और जिले में अभी तक कुल 145 मौत हुई है। और राहत यह भी है कि जिले का रिकवरी रेट भी पिछले दिनों की अपेक्षा बेहतर हुआ है। आज प्राप्त रिपोर्ट्स में जिनमे 22 अमृतसर लेब से, 23 एंटीजन, 1 ट्रू नेट, 12 अन्य लेब से मिली है। इस बात की पुष्टि करते हुए  स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। इन पॉजिटिव मामलों में काफी मरीज पुराने मरीजों के सम्पर्क से है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि जनता टेस्ट सेम्पल देने में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करे।  

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार वीरवार को कोरोना पॉजिटिव मामलो मे 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमे जेल से 3, दाना मंडी बेगोवाल से 6, सैनिक स्कूल व प्रकाश एवेन्यू से एक एक, आरसीएफ गेट 2 से एक, PTU से 6, और फगवाड़ा से 11 पॉजिटिव है।  
उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 3313 पॉजिटिव मरीज है। और अब 618 एक्टिव है। वहीँ अभी तक 2550 मरीज ठीक भी हुए है। आज भी 99 मरीज डिस्चार्ज किये है। जबकि 145 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।  

- आज जिले में 2 संक्रमित मरीजो की मौत हुई  
बताने योग्य यह भी है कि वीरवार को जिले में 2 संकर्मित मरीजो की मौत हुई है। 33 वर्षीय व्यक्ति (पटवारी) वासी गांव नूरपुर लुबाना की डीएमसी लुधयाना में व 65 वर्षीय महिला वासी गांव रायपुर पीरबख्श की निजी  अस्पताल जालंधर की में इलाज दौरान मौत हुई है। 

देखे लिस्ट में कितने पॉजिटिव कहाँ से आये है। ......... 

उन्होंने कोरोना के बिगड़ते हालातो को देखते हुए जनता से आग्रह किया है कि बेहद जरुरी होने पर ही घरो से निकले और कोविद 19 के नियमो की पालना करते हुए मास्क जरूर पहने। नियमो की पालना से ही कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। 



No comments