ब्रेकिंग न्यूज़

हादसा..... लुधियाना में डाईंग फेक्ट्री की टंकी फटी, 10 घायल, 3 की मौत

 - गीता नगर में एक फेक्ट्री में सुबह सवेरे विस्फोट के साथ टंकी के टुकड़े हुए, पुलिस जांच में जुटी

खबरनामा इंडिया ( ईशान पुरी ), लुधियाना, पंजाब 

लुधियाना के गीता नगर में रविवार को सुबह एक डाइंग फैक्ट्री में धमाके के साथ इमारत गिरने की सूचना है। इस हादसे में तीन मजदूरों के मौत होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि 10 लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि रंगाई करने वाले टैंक के परखच्चे उड़ कर फैक्ट्री के आसपास फ़ैक्टरिओ व घरों के ऊपर गिरे है। मोके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल डाईंग के मैनेजर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लुधियाना के ताजपुर रोड पर स्थित गीता नगर में एक डाईंग फैक्ट्री में सुबह रंगाई करने वाली टैंक में ब्लास्ट हो गया और इमारत भी ढह गई। जिस कारण वहां काम कर रहे तीन लोगों की मौत तथा 10 लोगों की गंभीर जख्मी होने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर पहुंची थाना डिवीजन सात की पुलिस ने फिलहाल घायलों अस्पताल पहुंचने के साथ साथ डाईंग के मैनेजर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।  

No comments